IND vs SA Boxing Day Test: टॉस हारकर हंसने लगे रोहित शर्मा, जानें क्यों?
सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को टॉस गंवाना पड़ा। जिसके बाद मेजबान टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस गंवाने के बावजूद हंसते हुए नजर आए। हालांकि, इस हंसी के पीछे का कारण खुद उन्होंने बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि क्या बेहतर फैसला होता। पहले बल्लेबाजी करना या पहले गेंदबाजी करना तो ऐसे में टॉस हारना बेहतर होता है।
वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली है। जो टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा की जगह आर अश्विन टीम में हैं। जडेजा पूरी तरह फिट नहीं थे।
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि, पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए या पहले गेंदबाजी, इसको लेकर मैं श्योर नहीं था। हमें यहां की कंडीशन पता है, हम यहां पहले भी खेल चुके हैं। हमें स्कोरकार्ड पर रन खड़े करने होंगे, जिससे गेंदबाज अपना काम कर सकें। हमें पता है कि पहले बैटिंग करने में किन मुश्किल हो सकता है, लेकिन हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं। जब भी हम यहां आते हैं, हम बड़ी उम्मीदें लिए आते हैं। पिछले दो दोरों में हम टेस्ट सीरीज जीतने के करीब पहुंचे थे, हम स्क्वॉड को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं।
वहीं भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि, हम चार तेज गेंदबाजों के साथ और एक स्पिनर के साथ खेल रहे हैं। जडेजा की जगह आर अश्विन खेल रहे हैं, जडेजा की पीठ में अकड़न है, प्रसिद्ध डेब्यू कर रहे हैं। सिराज, बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ प्रसिद्ध चौथे तेज गेंदबाज होंगे।