रोहित शर्मा के साथी की टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल, चयनकर्ता अब नहीं देंगे मौका, लगातार 2 गोल्डन डक
भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने घर पर खेलना है. चयनकर्ताओं ने दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है जबकि बाकी दो मुकाबलों के लिए टीम चुनी जानी बाकी है. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हुए कई सीनियर खिलाड़ी वापसी की कोशिश में घरेलू क्रिकेट में खेलने उतरे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं नजर आ रहा जिससे चयनकर्ता प्रभावित हों.
भारत के लिए कभी कप्तानी करने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं. करियर के इस पड़ाव पर टीम से बाहर होने के बाद अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद पिछले साल ही उनको चयनकर्ताओं ने वापसी का मौका दिया था और टीम का उप कप्तान भी बनाया लेकिन उन्होंने मौका का फायदा नही उठाया. रहाणे वापसी वाले मुकाबले में रन बनाने में नाकाम रहे और चयनकर्ताओं ने फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया.
चयनकर्ताओं के टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे के सामने घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर वापसी करने का मौका बचा था. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की तरफ से खेल रहे इस बैटर का हाल यहां भी बेहाल नजर आया. बिहार के खिलाफ सीजन के पहले मैच में वह खेलने नहीं उतरे और उसके बाद लगातार दो मुकाबले में बिना खाता खोले वापस लौटे.
लगातार दो गोल्डन डक
अजिंक्य रहाणे के इंगलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए चुनी जाने वाली टीम में वापसी तो मुश्किल है. चयनकर्ता इतनी जल्दी टीम में बदलाव नहीं करना चाहते उसपर से इस सीनियर खिलाड़ी का लगातार फ्लॉप होना उनकी वापसी के दरवाजे बंद कर रहा है. रहाणे आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहली बॉल पर LBW होकर वापस लौटे तो दूसरे मैच में केरल के खिलाफ विकेट के पीछे पहली गेंद पर कैच देकर वापस लौटे.