Rohit Shetty Exclusive : तब मैं डरा हुआ था…10 साल पहले किस बात से घबरा गए थे रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी ने साल 2004 से ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सफर शुरू किया था. अब इस धमाकेदार रियलिटी शो से जुड़े उन्हें 10 साल हो गए हैं. फिर एक बार देश के ये मशहूर एडवेंचर रियलिटी शो होस्ट, नए कंटेस्टेंट के साथ कलर्स टीवी पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं. इस बार खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 की शूटिंग यूरोप के रोमानिया में की गई थी. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में ‘खतरों के खिलाड़ी’ के साथ अपने सफर को याद करते हुए शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया कि जब 10 साल पहले उन्हें ये शो ऑफर हुआ था तब वो डर गए थे.
रोहित, हाल ही में आपने इंडस्ट्री में 31 साल पूरे किए हैं, 21 साल से अपनी फिल्मों से आप दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं और 10 साल से ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो के साथ आप जुड़े हैं, जो हमेशा टीआरपी के कई रिकार्ड्स ब्रेक करता है, इस पूरे सफर के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
सबसे पहले तो मैं ऑडियंस को शुक्रिया कहूंगा. उनके प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. मैं अपने आपको खुशनसीब मानता हूं. मुझे लगता है कि मैं लकी हूं क्योंकि मुझसे भी बहुत-बहुत ज्यादा टैलेंटेड डायरेक्टर इस इंडस्ट्री में हैं. लेकिन जिस तरह से ऑडियंस ने मुझे और मेरी फिल्मों को, मेरे शो को प्यार दिया है वो वाकई में मैजिकल ही है. उनका ये प्यार देखने के बाद मैं सिर्फ हाथ जोड़कर उन्हें शुक्रिया ही कह सकता हूं.
सर आप को लोग ओजी यानी ओरिजिनल ‘खतरों का खिलाड़ी’ कहते हैं, आपकी जिंदगी में वो कौन-सा खतरा था जो आपके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ?
मैं खतरा तो नहीं कहूंगा. लेकिन रिस्क तो हर इंसान को लेना ही पड़ता है और मेरे ख्याल से हर इंसान को वो रिस्क लेना ही चाहिए. एक खास पल तो नहीं याद आ रहा है. लेकिन ये शो (खतरों के खिलाड़ी) करना भी मेरे लिए एक रिस्क ही था. आज से 10 साल पहले जब ये शो मुझे ऑफर हुआ था तब मैं डरा हुआ था. मुझे ये लग रहा था कि मैं ये शो कर तो रहा हूं. लेकिन टीवी की ऑडियंस मुझे पसंद करेगी या नहीं करेगी. क्योंकि शो बड़ा था और मैं एक डायरेक्टर था. लेकिन जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए इस तरह के चैलेंजेस लेने ही पड़ते हैं. जब आप फिल्में भी बनाते हैं तब कभी आप कामयाब होते हैं, कभी आप नहीं होते. लेकिन मैं इसे खतरा नहीं ‘लीप ऑफ फेथ’ (उम्मीद के साथ लिया गया बड़ा फैसला) कहूंगा.
Romania ki khoobsurat sadkon par dikhega Khatre ka keher, kyunki iss baar dekhne milengi Darr ki Nayi Kahaniyaan, only in Romania.
Dekhiye #KhatronKeKhiladi14, 27th July se har Sat-Sun raat 9:30 baje se sirf #Colors aur @JioCinema par.#RohitShetty
@TeamGashmeerM pic.twitter.com/SvoW9KTouJ
— ColorsTV (@ColorsTV) July 13, 2024
रोहित, कई रियलिटी शो में हमें कंटेस्टेंट की मनमानी और बदतमीजी देखने मिलती है, लेकिन आपके शो में वो नहीं होता, क्या आप इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को डराकर रखते हैं?
मेरा ये मानना है कि हमारा शो ‘हैप्पी गो लकी’ शो है. जब से मैं इस शो से जुड़ा हूं, मेरी ये कोशिश रही है कि हम इसे मजेदार बनाएं. वैसे डांटना, चिल्लाना तो स्टंट के दौरान होता ही है, 40 से 50 दिन हम सब एक साथ काम करते हैं. ‘हीट ऑफ द मोमेंट’ में कोई बात हो जाती है और वो नॉर्मल भी है. लेकिन पूरे शो के बारे में बात की जाए तो मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि लोगों को हम स्टंट दिखाएं. हंसी मजाक करें, खुशी का माहौल हो और पिछले 10 साल से यही इस शो की पहचान बन गई है. परिवार इस शो को देखता है, युवा इस शो को देखते हैं और बच्चे भी इस शो को देखते हैं.
बहुत कम ऐसे टीवी शो होते हैं जो बच्चे भी देखते हैं. जिस तरह से मेरी फिल्में देखकर लोग खुश होते हैं, वही माहौल मैं इस शो के जरिए भी ऑडियंस के लिए बनाना चाहता हूं, यानी एक्शन भी हो, कॉमेडी भी हो, इमोशन भी हो, लेकिन साथ में इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि हद से ज्यादा कोई भी चीज इस शो में शामिल न की जाए.