Rohit Shetty Interview: खतरों के खिलाड़ी 14 में 90 प्रतिशत स्टंट होंगे नए और खतरनाक
रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग पहली बार यूरोप के रोमानिया में हुई है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि वो लंबे समय से चाहते थे कि नई लोकेशन पर खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग हो, लेकिन कोरोना के चलते उन्हें लगातार साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ही खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग करनी पड़ी. लेकिन इस साल उनकी टीम ने फैसला लिया था कि खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 की शूटिंग वो किसी और देश में करेंगे. कई देशों की रेकी करने के बाद उन्होंने रोमानिया को चुना. रोहित शेट्टी का कहना है कि इस बार शो में नजर आने वाले 90 प्रतिशत स्टंट्स पूरी तरह से नए और चैलेंजिंग होंगे. यहां देखें रोहित शेट्टी का पूरा इंटरव्यू.