IND vs AFG: टी20 में रोहित-विराट की वापसी, मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल में अपने घर में पहली बार टी20 सीरीज खेलने को तैयार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच मौहाली के पंजाब क्रिकेट संघ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी जिनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय माना जा रहा है।
बता दें कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीन मैचों की ये सीरीज भारत के लिए आखिरी है और इससे अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में उनकी भूमिका अहम होगी।
हालांकि, आखिरी 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित होगा। रोहित और कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। विराट का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ खूब रन उगलता है।
हालांकि, अफगानिस्तान टीम अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी जो नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। दूसरी ओर विराट और रोहित दोनों दर्शकों के चहेते हैं और उनके खेलने से भारी शीतलहर के बावजूद मोहाली में इस मैच को लेकर काफी रोमांच है। कप्तान रोहित शर्मा पावरप्ले में वही आक्रामक अंदाज दोहराना चाहेंगे जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दिखाया था।
साथ ही यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में हैं लेकिन पारी की शुरुआत रोहित के साथ शुबमन गिल ही करेंगे। दक्षिण अफ्रीका में गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और टॉप लेवल के लिए तेज होती प्रतिस्पर्धा के बीच उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करना होगा।
विकेटकीपिंग के विकल्प जितेश शर्मा और संजू सैमसन होंगे। पिछली दो सीरीज में विकेटकीपिंग कर चुके जितेश को मौका मिलने की उम्मीद है। शिवम दुबे भी टीम में हैं और तेज गेंदबाज के रूप में खेल सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार भी हैं। स्पिन का दारोमदार कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प के रूप में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से एक होगा।