शादी के बाद खत्म हो जाता है रोमांस, नव्या नवेली के शो पर जया बच्चन ने बताया जिंदगी का सच
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा के वोडकास्ट What The Hell Navya का सेकंड सीजन शुरू होने वाला है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसका प्रोमो शेयर किया है। इसमें वह अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता के साथ इंट्रेस्टिंग बातें करती दिख रही हैं।
क्लिप में जया बच्चन काफी मस्ती के मूड में दिख रही हैं। वह श्वेता और नव्या को गाली देने के लिए टोकती हैं। साथ ही शादीशुदा जिंदगी पर अपना अनुभव साझा करती हैं।
एक-दूसरे को किया ट्रोल
नव्या के Vodcast वॉट द हेल नव्या का ट्रेलर इंस्टा पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में नव्या बोलती हैं, आपको पता है एक टर्म है Jaya-ing। इस पर जया बोलती हैं, ओह। इसके बाद श्वेता जया बच्चन जैसे एक्सप्रेशंस बनाती हैं। नव्या बोलती हैं, बिल्कुल टीचर की तरह। श्वेता बोलती हैं, नव्या बिना सांस लिए बोलती चली जाती है। जया बच्चन बत्तख के बच्चे की तरह एक्सप्रेशंस करके नव्या को चिढ़ाती हैं। इसके बाद जया बच्चन बोलती हैं, आप लोग बहुत गाली देके बात करते हो।
खत्म हो जाता है रोमांस
नव्या श्वेता से कहती हैं, मुझे आपका सेंस ऑफ ह्यूमर मिला है। श्वेता बोलती हैं, मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर तो जरा भी नहीं मिला है। जया बच्चन बोलती हैं, रोमांस खिड़की के बाहर चला जाता है। शादी के बाद रोमांस खत्म हो जाएगा।