Royal Enfield Guerrilla 450 हो गई लॉन्च, कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू

Royal Enfield Guerrilla 450 रोडस्टर ने आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है. नया बाइक मॉडल लाइनअप 3 वेरिएंट्स एनालॉग, डैश और फ्लैश में आ रहा है.इसे कुल 5 कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है. एंट्री लेवल एनालॉग वेरिएंट को दो कलर ऑप्शन स्मोक और ब्लैक में पेश किया गया है. मिड लेवल डैश वेरिएंट गोल्डन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं टॉप वेरिएंट फ्लैश को ब्लू और यलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
इसमें 120 सेक्शन फ्रंट और 160 सेक्शन रियर टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक की सीट हाईट 780mm और वजन 185 किलोग्राम है. इसके टैंक में 11 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है.
Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन
नई रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में 452 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यही इंजन हिमालयन 450 बाइक में भी दिया गया है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. ये सेटअप 8000rpm पर 40.02PS की पावर और 5500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

GRR
The Guerrilla 450 marks a return to what roadsters were always meant to be: kinetic, intuitive and eager to play right across the power band.
#Grr #Guerrilla450 #RoyalEnfield #AllRoadster
Watch here:
— Royal Enfield (@royalenfield) July 17, 2024

Royal Enfield Guerrilla 450 ब्रेकिंग
गुरिल्ला 450 में स्लिप और असिस्ट क्लच दिया गया है. बाइक को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जो 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ आता है. ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो इसमें 310mm फ्रंट डिस्क और 270mm के रियर डिस्क मिल रहा है. इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स
मोटरसाइकल के एनालॉग वेरिएंट में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ऑप्शनल डिस्प्ले दिया गया है. वहीं डैश और फ्लैश वेरिएंट में 4-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल स्क्रीन गूगल मैप नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल्स दिए गए हैं. साथ ही USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर्स और दो राइडिंग मोड्स- इको और पावर भी दिए गए हैं.
Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक की कीमत 2.39 लाख रुपये से शुरू है, जो इसके एनालॉग वेरिएंट की कीमत है. डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये और फ्लैश वेरिएंट की कीमत 2.54 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *