RR vs DC: ले-ले, ले-ले, भाई… ऋषभ पंत के आगे DRS के लिए ‘गिड़गिड़ाने’ लगे खलील अहमद, फिर हुआ ये
इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सत्र के 9वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया। सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे हैं। इनमें से एक है तेज गेंदबाज खलील अहमद और ऋषभ पंत के बीच डीआएस को लेकर एक बातचीत। खलील अहमद जिस तरह से पंत को DRS लेने के लिए कन्वींस कर रहे हैं वह काफी फनी है। हालांकि, पंत उनकी बात नहीं मानते हैं और डीआरएस नहीं लेने का फैसला बाद में सही भी साबित होता है।
खलील अहमद को विश्वास था ध्रुव जुरेल हैं आउट
दरअसल, 15वां ओवर करने के लिए खलील अहमद आए। ओवर की पहली गेंद उन्होंने ध्रुव जुरेल को की। गेंद बैट पर लगने के बाद पैड पर लगी, लेकिन खलील अहमद ने जोरदार अपील की। उनका मानना था कि गेंद बैट पर नहीं लगी है। इस वह कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास जाते हैं और उन्हें कन्वींस करने की कोशिश करते हैं कि ध्रुव आउट हैं।
खलील अहमद और ऋषभ पंत के बीच ये हुई बातचीत
जब क्लॉक (15 सेकंड का निर्धारित समय) आखिरी चरण पर होता है तो खलील अहमद थोड़ी और दबाव बनाते हैं। वह कहते हैं- ले-ले, ले-ले भाई, लास्ट है..। इस पर पंत कहते हैं कि ये तो तू बताएगा ना कि बैट है या नहीं। हालांकि, पंत यहां DRS लेते नहीं हैं। बाद में कप्तान का फैसला सही भी साबित हुआ। गेंद बल्ले का किनारा लेकर पैड पर लगी थी। अगर यहां पंत डीआरएस ले लेते तो उन्हें रीव्यू गंवाना पड़ता।