RRB ALP Exam Schedule : रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, लाखों युवाओं का इस दिन होगा एग्जाम
रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों को भरा जाएगा. इससे पहले 2019-19 में रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती की थी. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
20 फरवरी तक कर सकते हैं अप्लाई
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे.
साथ ही आखिरी तारीख बीतने और अधूरे फरे हुए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल को ऑफिशिलय नोटिफिकेशन में ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें.
कब होगी परीक्षा?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के शेड्यूल के मुताबिक पहले चरण में सीबीटी परीक्षा जून से लेकर अगस्त 2024 के बीच होगी. वहीं, दूसरे फेज का एग्जाम सितंबर 2024 में आयोजित होगा.
एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) नवंबर 2024 में आयोजित होगी. उम्मीदवारों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट के बाद किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची नवंबर/दिसंबर 2024 के महीने में जारी कर दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में आईटीआई या इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो.
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 30 साल से ज्याद नहीं होनी चाहिए. हालांकि अधिकतम आयु में छूट का भी प्रावधान है. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
आवेदन करने वाले एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 250 जमा करने होंगे. जबकि अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 500 रुपये रखा गया है.
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
– उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
– होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
– अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा.
– इसके बाद लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
– आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
– इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
– आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें