22 जनवरी को नहीं बदल पाएंगे 2000 का नोट, RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट
बिजनेस डेस्कः अगर आपने अभी तक दो हजार रुपए के नोट (2000 Rupee Note) को नहीं बदला है और इसे बदलने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रुपए के नोट पर एक बड़ा ऐलान किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालयों में 2000 का नोट बदलने या जमा करने की सुविधा 22 जनवरी को नहीं मिलेगी। 22 तारीख को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बंद रहेगी। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में 22 जनवरी (सोमवार) को आधे दिन का अवकाश रहेगा।
RBI ने कही ये बात
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, “भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन के अवकाश के कारण 2000 रुपए के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा सोमवार 22 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी।” इसमें कहा गया कि यह सुविधा 23 जनवरी दिन मंगलवार को फिर से शुरू होगी। पिछले साल 19 मई को आरबीआई ने 2,000 रुपए नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।