RSS के कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय का समापन 10 जून को, मोहन भागवत देंगे संदेश

आरएसएस के कार्यकर्ता विकास वर्ग (द्वितीय) का समापन समारोह 10 जून, 2024 को होगा. समापन समारोह का समय शाम 6.30 बजे निर्धारित किया गया है. यह समारोह रेशिमबाग, नागपुर में संपन्न होगा. जानकारी के मुताबिक इस समारोह के मुख्य अतिथि महंत गुरुवर्य श्री रामगिरी जी महाराज (पीठाधीश श्रीक्षेत्र गोदावरी धाम,बेट सराला) होंगे. समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का संबोधन भी होगा. वो शिक्षार्थी को संदेश देंगे.
इस दौरान वर्ग में देशभर से 936 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इसे संगठन में प्रशिक्षण का आखिरी चरण माना जाता है. प्रारंभ में इसका नाम तृतीय वर्ष प्रशिक्षण वर्ष था लेकिन बाद में इसमें परिवर्तन किया गया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग – द्वितीय का समापन समारोह 10 जून, 2024 को सायं 6.30 बजे रेशिमबाग, नागपुर में होगा। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि महंत गुरुवर्य श्री रामगिरी जी महाराज (पीठाधीश श्री क्षेत्र गोदावरी धाम, बेट सराला) होंगे तथा पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन pic.twitter.com/aaH1ZIvhv2
— RSS (@RSSorg) May 30, 2024

संघ प्रशिक्षण की नई रचना
इस साल से संघ शिक्षा वर्ग की रचना में नये पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है. पहले संघ प्रशिक्षण की रचना में-7 दिनों का प्राथमिक शिक्षा वर्ग, 20 दिनों का प्रथम वर्ष, 20 दिनों का द्वितीय वर्ष और 25 दिनों का तृतीय वर्ष होता था. अब नवीन रचना में 3 दिनों का प्रारम्भिक वर्ग, 7 दिनों का प्राथमिक शिक्षा वर्ग होता है. वहीं 15 दिनों का संघ शिक्षा वर्ग और एक कार्यकर्ता विकास वर्ग-20 दिनों का और 25 दिनों का दूसरा कार्यकर्ता विकास वर्ग-2 का होगा. इन वर्गों में खासतौर पर व्यावहारिक प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है.
17 मई को हुई थी शुरुआत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग समारोह की शुरुआत नागपुर के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर के महर्षि व्यास सभागार में 17 मई से हुई थी. इस दौरान इकबाल सिंह, सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपालजी और पालक अधिकारी पराग अभ्यंकर जी उपस्थित थे. उन्होंने भारतमाता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का आगाज किया. इस दौरान सह सरकार्यवाह द्वय मुकुंदजी और रामदत्त चक्रधर भी उपस्थित थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *