RSS नेता इंद्रेश ने बांग्लादेशी हिंसा पर खामोश विपक्ष पर उठाए सवाल, पाक को भी दी चेतावनी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. आरएसएस नेता ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी नीतियों में सुधार नहीं करता, तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. कश्मीर घाटी में सुरक्षा चुनौतियों और बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रही बर्बरता की निंदा करते हुए उन्होंने विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा ऐसे मौके पर हर किसी को मजहब और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत का धर्म निभाना चाहिए.
एमआरएम की इस बैठक में उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, वह तालिबान और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों की याद दिलाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बांग्लादेश भी तालिबान के रास्ते पर जा रहा है? इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्होंने बांग्लादेश सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है और कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विपक्ष की चुप्पी बेहद शर्मनाक है- इंद्रेश कुमार
नई दिल्ली के हरियाणा भवन में हो रही इस बैठक में संघ नेता इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर की वापसी का भी संकल्प लिया और कहा कि यदि परिस्थितियां मांगें तो वे लाहौर तक तिरंगा फहराने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इंद्रेश कुमार ने विपक्षी दलों के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हो रही ज्यादतियां और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार नहीं दिखते? संघ नेता ने कहा कि बांग्लादेश में महिलाओं पर हो रहे हमलों पर विपक्ष की चुप्पी बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक है.
तिरंगा यात्रा नकालने जा रहा एमआरएम
एमआरएम 13 अगस्त से 25 अगस्त तक पीओजेके और कैलाश मानसरोवर की वापसी के लिए एक तिरंगा यात्रा नकालने जा रही है. इस यात्रा में एमआरएम राष्ट्र की सुरक्षा और एकता के लिए कोई भी बलिदान करने से संगठन पीछे नहीं हटेगा. इंद्रेश कुमार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर चलाए जाते हैं. इनका उद्देश्य भारत में घुसपैठ करना और हमले करना है. उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए हटाए जाने के बाद, आतंकवादियों और उनकी पनाहगाह आतंकिस्तान ने कश्मीर को अस्थिर करने की साजिशें तेज कर दी हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *