Rules Changing in February: NPS से लेकर फास्टैग तक के बदल जाएंगे नियम, अभी जान लें नहीं तो होगी परेशानी
जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. फरवरी के महीने में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. महीने के पहले दिन अंतरिम बजट 2024 पेश किया जाएगा.
इसमें राजकोषीय नीतियों, राजकोषीय सुधारों और व्यक्तिगत कराधान के मामले में सबसे बड़ी घटनाओं में से एक होने की उम्मीद है. इसके अलावे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं, जिसमें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) नयी किश्त, NPS आंशिक निकासी, आईएमपीएस अपडेट, फास्टैग ई-केवाईसी, एसबीआई होम लोन अभियान ऑफर आदि शामिल है.
NPS
NPS विड्रॉल नियम में बदलाव
PFRDA ने एनपीएस खाते से निकासी को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत, अब निवेशक अपने खाता से कुल जमा राशि का का केवल 25 प्रतिशत ही निकासी कर पाएंगे. विड्रॉल के लिए खाता कम से कम तीन साल से अधिक पुराना होना चाहिए. निकासी के टर्म को भी सिमित किया गया है.
Rules Changing in February
IMPS के नियम में हुआ बदलाव
IMPS के भी नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब किसी भी पांच लाख रुपये से ऊपर का फंड ट्रांसफर करने के लिए बेनिफिशरी का नाम जोड़ना जरूरी होगा. NCPI ने इसके लिए 31 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया था. इसके तहत, खाताधारक के अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर को जोड़कर एक खाते से दूसरे खाते पैसे भेजा जा सकता है.
Rules Changing in February
करना होगा फास्टैग में केवाईसी
भारतीय राष्ट्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जारी आदेश के तहत वैसे फास्टैग जिनका केवाईसी अभी तक अपडेट नहीं हुआ है, वो 31 जनवरी के बाद निष्क्रिय हो जाएंगे. ऐसे में अपने फास्टैग का सबसे पहले केवाईसी चेक करें.