रूसी ऑनलाइन गेम से क्यों डरा अमेरिका… NSA को एक्शन के लिए लिखा लेटर
युद्धक्षेत्र में रूस को कमजोर करने में विफल होने के बाद अब अमेरिका ऑनलाइन गेम्स में रूस को टक्कर देना चाहता है. अहम बात ये है कि इसको लेकर सीधे ह्वाइट हाउस के स्तर पर चर्चा हो रही है. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि वरिष्ठ अमेरिकी सीनेटर मिट रोमनी ने किया है. अपने रूस विरोधी रुख के लिए पहचाने जाने वाले मिट रोमनी ने खासतौर पर रूसी ऑनलाइन गेम्स की बढ़ती मांग पर चिंता जताई है. मिट रोमनी ने बताया है कि ऑनलाइन गेम्स यानी ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में रूस की बढ़ती गेमिंग इंडस्ट्री अमेरिका के लिए बड़ा खतरा है.
अमेरिकन सीनेटर ने रूसी ऑनलाइन गेम्स को अमेरिका के लिए बड़ा खतरा बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन को 29 जनवरी को ही एक चिट्ठी लिखी है. अमेरिकन सीनेटर ने अपनी चिट्टी में राष्ट्रपति बाइडेन के ओवल ऑफिस में हुई चर्चाओं के बारे में जिक्र करते हुए ओलंपिक समेत अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों में रूस और उनके खिलाड़ियों को रोकने की अमेरिकन नीतियों को भी कबूला है.
रूस को रोकने की कोशिश नाकाम क्यों?
अमेरिकी सीनेटर ने लिखा है कि व्हाइट हाउस को इस बात का अंदाजा नहीं है कि ओलंपिक खेलों में रूस की सफलता का अमेरिका और बाकी दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ा है. सीनेटर रोमनी ने इस बात को भी कबूला है कि अनेक अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थाओं पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अमेरिका ने रूस को रोकने की जितनी कोशिशें की उसका उम्मीद के मुताबिक कोई खास फायदा देखने को नहीं मिला.