SAA vs INDA: पहले टेस्ट के बीच सभी की नजरें सरफराज खान पर, इस खास वजह से बढ़ गईं बहुत ज्यादा उम्मीदें

एक तरफ दक्षिण अफ्रीका और भारत (South Africa vs India) के बीच जारी टेस्ट में तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज मेजबान पेसरों के खिलाफ जूझ रहे हैं, तो वहीं बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका A और भारत A के बीच चार दिनी मैच चल रहा है. और खास वजह से करोड़ों भारतीय प्रशंसकों की नजरें घरेलू क्रिकेट में दो साल से जमकर रन बरसा रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) पर जाकर टिक गई हैं. और उसकी वजह एक नहीं बल्कि कई हैं. इस प्रैक्टिस मैच में दक्षिण अफ्रीका A ने पहली पारी में 263 रन बनाए. इसमें आवेश खान ने पांच विकेट लिए, तो जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने दो विकेट पर 91 रन बना लिए हैं. पिच पर रजत पाटीदार और सरफराज नाबाद हैं

इस वजह से बढ़ीं सरफराज से उम्मीदें

इस मैच से पहले और टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच एक इंट्रा (आपस) में मैच खेला गया था. और इस मुकाबले में सरफराज ने सभी को चौंकाते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर आतिशी शतक जड़कर टीम प्रबंधन पर पहले टेस्ट के लिए दबाव डाल दिया था. हालांकि, प्रबंधन ने उन्हें बता दिया है कि सरफराज को कब मौका दिया जाएगा. अब जबकि सरफराज पिच पर नाबाद हैं, तो उनके पिछली आतिशी पारी को देखते हुए उनसे उम्मीद है कि उनकी फॉर्म जारी रहेगी. सरफराज शुक्रवार को तीसरे दिन चार रन बनाकर नाबाद हैं

 

एक बड़ी वजह यह भी है

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी चारिदनी अभ्यास मैच में शुक्रवार का दिन मुकाबले का ही नहीं, बल्कि दौरे का भी आखिरी दिन है. जाहिर है कि सरफराज भी यह बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि अपने ही देश के साथी खिलाड़ियों के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बनाए गए शतक और मेजबान देश की ए टीम के खिलाफ शतक में कितना ज्यादा अंतर है. और वह यह भी जानते हैं कि उनके पास इसके लिए यही आखिरी दिन है. और सरफराज यह भी बखूबी समझते हैं कि अगर वह शुक्रवार को शतक बना देते है, तो इसके मायने और इसकी गूंज क्या होगी. ऐसे में सरफराज के चाहने वालों को पूरा भरोसा हो चला है कि उनका हीरो शुक्रवार को जरूर एक बड़ी पारी खेलेगा, जो तीसरे दिन की समाप्ति पर चार रन बनाकर जमा हुआ है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *