महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ
महज 16 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन तेंदुलकर रनों के साथ-साथ कमाई के मामलों में भी काफी आगे है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान जमकर पैसे कमाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये है. क्रिकेट के संन्यास के बाद अब भी सचिन विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. सचिन की ब्रांड वेल्यू काफी ज्यादा है, इसलिए कई बड़ी कंपनियों ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है.
सचिन के पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. साथ ही उन्होंने मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में एक लग्जरी फ्लैट ले रखा है. मुंबई के अलावा सचिन के पास केरल में भी करोड़ों की कीमत का एक बंगला है.