सचिन तेंदुलकर का अब इस कंपनी पर दांव, इन दिग्गजों ने भी लगाया पैसा

सचिन तेंदुलकर का अब इस कंपनी पर दांव, इन दिग्गजों ने भी लगाया पैसा

आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी रिटेलर फर्स्टक्राई (FirstCry) के सबसे बड़े शेयरहोल्डर सॉफ्टबैंक विजन फंड ने कंपनी में और शेयर बेचे हैं। सॉफ्टबैंक विजन फंड के इस कदम से और फैमिली ऑफिसेज, इंडीविजुअल्स के लिए कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का रास्ता खुल गया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एथनिक वियर ब्रांड मान्यवर के रवि मोदी के फैमिली ऑफिसेज, इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन और टीवीएस ग्रुप फैमिली फर्स्टक्राई में हिस्सेदारी खरीदने वालों में हैं।

25% से नीचे आई सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी
फर्स्टक्राई (FirstCry) की प्लान्ड पब्लिक लिस्टिंग से पहले कंपनी में टोटल सेकेंडरी शेयर सेल 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि टोटल में से सॉफ्टबैंक ने करीब 600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं और कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 25 पर्सेंट से नीचे आ गई है। कुछ साल पहले सॉफ्टबैंक की कंपनी में 29-30 पर्सेंट हिस्सेदारी थी और अब सॉफ्टबैंक अपना स्टेक घटा रहा है। पिछले दिनों 3 फैमिली ऑफिसेज, रंजन पई (मणिपाल ग्रुप), हर्ष मारीवाला के इनवेस्टमेंट ऑफिस शॉर्प वेंचर्स और हेमेंद्र कोठारी के डीएसपी फैमिली ऑफिस ने फर्स्टक्राई के शेयर खरीदे थे।

IPO के लिए जल्द ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी फर्स्टक्राई
रिटेलर फर्स्टक्राई (FirstCry) अगले कुछ दिनों में आईपीओ के लिए अपने ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर सकती है। कंपनी आईपीओ के जरिए 500-600 मिलियन डॉलर जुटाना चाहती है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। कंपनी का वैल्यूएशन अभी फाइनल नहीं हुआ है। नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया है कि आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्यूएशन करीब 4 बिलियन डॉलर हो सकता है। एक व्यक्ति ने बताया है कि ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) को 29 दिसंबर से पहले रेगुलेटर के पास फाइल किया जा सकता है। वहीं, जनरल इलेक्शंस के बाद कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *