हमारे देश के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का घरेलू क्रिकेट करियर
14 नवंबर, 1987 को, सचिन तेंदुलकर ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, तब वह सिर्फ एक विकल्प के तौर पर खेले थे. हालांकि, अगले सीजन में 11 दिसंबर 1988 को उन्होंने अपने पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए. उनके बेहद उज्ज्वल भविष्य की झलक सभी को दिखाई दे रही थी, क्योंकि 1988-89 के रणजी सीज़न में 67.77 की औसत से 583 रन बनाकर मुंबई के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे.
1990-91 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में, उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 75 गेंदों में 96 रन की पारी खेली और टीम को कप उठाने महत्वपूर्ण योगदान दिया. सचिन ने अपने तीनों घरेलू टूर्नामेंट डेब्यू- रणजी, ईरानी और दलीप ट्रॉफी में शतक बनाए हैं. उन्होंने स्कूल लीग और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार बल्लेबाजी की और अपनी अलग पहचान बनाई ।