Safety Features in Bike: कार नहीं बाइक में भी मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स, खरीदने से पहले करें चेक

आपका भी प्लान जल्द एक नई Bike खरीदने का है? तो आप लोगों को नई Motorcycle खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों के बारे में जानकारी होनी चाहिए. क्या आपको पता है कि जिस तरह से गाड़ी में ग्राहकों में सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, उसी तरह से कुछ ऐसी बाइक्स भी हैं जिनमें सेफ्टी के लिहाज से कुछ खास और जरूरी फीचर्स को जोड़ा जाता है?

Bike में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा जाता है? आज हम इस जरूरी सवाल का जवाब आप लोगों को देने वाले हैं, इन सवाल का जवाब पता होने के बाद जब भी आप नई मोटरसाइकिल खरीदने जाएं तो ये जरूर चेक करें कि आप जो बाइक खरीद रहे हैं उस मॉडल में कौन-कौन से सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
CBS
सीबीएस का मतलब है कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, जिस बाइक में ये फीचर नहीं होता उसमें तो हर पहिये के लिए दोनों तरफ अलग-अलग ब्रेक होती हैं. लेकिन जिस भी बाइक में इस फीचर को जोड़ा जाता है उस बाइक में लेफ्ट साइड जो ब्रेक होती है उसे दोनों पहियों के साथ लिंक किया जाता है. यही वजह है कि केवल लेफ्ट साइड वाली ब्रेक दबाने पर बाइक के दोनों पहिये एक-साथ रुक जाते हैं.
ABS
बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर बहुत ही जरूरी है. अचानक से ब्रेक लगाने पर बाइक कई बार फिसल जाती है, लेकिन ऐसा न हो इसी वजह से ABS जैसे सेफ्टी फीचर को शामिल किया गया है.
Traction Control
बाइक में मिलने वाला ये सेफ्टी फीचर सड़क पर दौड़ती बाइक को बेहतर कंट्रोल करने में मदद करता है. अक्सर गीली सड़क या फिर मिट्टी में बाइक फिसलने का ज्यादा चांस होता है, यही वजह है कि इस फीचर को बाइक्स में शामिल किया जा रहा है. ये फीचर बाइक को फिसलने से रोकने में मदद करता है, साथ ही बढ़िया हैंडलिंग और ग्रिप भी ऑफर करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *