तेरी मेरी डोरियां’ में साहिबा का एक फैसला करेगा अंगद को नाराज, सीरियल का डबल धमाका करेगा फैंस को खुश
Teri Meri doriyan update In Hindi: स्टार प्लस के सीरियल तेरी मेरी डोरियां के एपिसोड में हमेशा कोई न कोई ट्विस्ट आता है. ठीक उसी तरह से हालिया एपिसोड में चीजें अंगद के इर्द-गिर्द घूम रही हैं, जो बरार फैमिली के साथ अपने बाईट कल के बावजूद गैरी का समर्थन करने के लिए साहिबा से नाराज नजर आ रहा है.
इसी बीच अंगद-साहिबा के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है कि दर्शकों को 22 से 26 जनवरी तक शाम 6 बजे शुरू होने वाले तेरी मेरी डोरियां के एक दिन में दो एपिसोड देखने को मिलेंगे.
तेरी मेरी डोरियां दिलों और टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है और इसके साथ ही यह दर्शकों के लिए डबल धमाका होने वाला है. इसके अलावा हाल ही में सामने आए प्रोमो में आपने देखा कि गैरी और कीरत की शादी हो जाएगी, जिसमें साहिबा साथ देती हुई नजर आती है. इस बात से बेखबर अंगद को जब सच पता चलता है तो वह हैरान रह जाता है. वहीं साहिबा के साथ उसके रिश्ते पर कैसे असर डालेगा! वह देखना बेहद दिलचस्प होगा!