Sai Sudharsan: महज़ तीसरे अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के बाद साई सुदर्शन को मिला खास तोहफा, कोच ने किया सम्मानित
IND vs SA, Sai Sudharsan: साई सुदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. पहले दो मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अर्धशतक लगाकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके बाद तीसरे मुकाबले में वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन फील्डिंग में शानदार कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने डाइव लगाते हुए बेहद ही शानदार कैच लपका था.
शानदार कैच के लिए साई सुदर्शन को ‘इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया. वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय फील्डिंग कोच रहे अजय रात्रा ने बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई वीडियो में बताया कि हमने सीरीज़ में कुल 12 कैच लिए, जिसमें 6 कैच केएल राहुल के रहे. हालांकि इसके बाद भी बेस्ट फील्डर का मेडल साई सुदर्शन को दिया गया.
फील्डिंग कोच ने बताया कि फील्डिंग मेडल तय करने के लिए केएल राहुल और साई सुदर्शन के बीच मश्किल फैसला था. फिर कोच ने बताया कि राहुल ने उनसे कहा कि मेरे कैच ज़्यादा मुश्किल नहीं, सीधे हाथ में आने वाले थे, इसलिए हमें ये अवॉर्ड साई सुदर्शन को देना चाहिए. इसके बाद फील्डिंग कोच ने साई को मेडल पहनाया.
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗺𝗽𝗮𝗰𝘁 𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗢𝗗𝗜 𝗦𝗲𝗿𝗶𝗲𝘀
A 2⃣-1⃣ ODI series win in South Africa 🏆👌
Any guesses on who won the Impact fielder of the series medal? 🏅😎
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/z92KREno0C
— BCCI (@BCCI) December 22, 2023
वहीं साई के कैच की बात करें तो उन्होंने आवेश खान की बॉलिंग पर 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन का कैच लपका था. कैच लेने के लिए सुदर्शन ने लंबी डाइव लगाई थी.
सीरीज़ डिसाइडर में जीती टीम इंडिया
तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी. लेकिन दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद तीसरे यानी आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम कर ली.