ब्लड कहा… बुलेट सुना… फिर अस्पताल में हंगामा काट गए डीएम साहब!
DM साहब को एक कन्फ्यूजन हो गया. ब्लड को बुलेट सुन लिया, और इस कन्फ्यूजन में कलेक्टर ने खून की गुहार लगा रहे शख़्स को हड़का दिया. अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने इस शख़्स को डांटते हुए कहा, ‘क्या ये जगह बुलेट मांगने की है…
,फिर पता लगा कि वो ब्लड यानी खून मांग रहा था.
आजतक से जुड़े विकास दीक्षित की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना मध्य प्रदेश के गुना जिले की है. यहां के कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ज़िला अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे. इस दौरान किसी ने उनके सामने ब्लड की गुहार लगाई. कलेक्टर ने ब्लड को बुलेट (मोटर साइकिल) सुनकर, गुहार लगाने वाले व्यक्ति को ही फटकार लगा दी. कुछ मिनट बाद ही जब कलेक्टर बैंस को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने सिविल सर्जन को पीड़ित की मदद के लिए निर्देश दिए.
अस्पताल में बड़ी खामियां भी पता लगीं
इसके बाद अमनबीर बैंस अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में पहुंचे, तो उन्हें कई तरह की समस्याएं देखने को मिलीं. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टरों पर रिश्वत मांगने के आरोप भी कई लोगों ने लगाए.
फ्लाइट में एक लापरवाही और मयंक अग्रवाल अस्पताल में भर्ती, मामला पुलिस तक पहुंचा!
कलेक्टर अमनबीर बैंस का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब वो अस्पताल में निरीक्षण कर रहे थे, तो वहां कुछ आवारा पशु भी घूम रहे थे. कलेक्टर साहब के आगे ही एक आवारा सांड चल रहा था. उनके सुरक्षाकर्मियों ने आवारा सांड को हटाने की कोशिश भी की. लेकिन, सांड नहीं हटा. आवारा पशुओं की मौजूदगी से भी कलेक्टर साहब नाराज दिखे. अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि ज़िला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान काफी कमियां सामने आई हैं. इन कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. ये भी कहा कि कुछ महिला डॉक्टरों पर लगे आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं.