Saif Ali Khan ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- अपनी मेहनत से उन्होंने सब बदल दिया

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ से तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. ‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर को रिलीज हो गई. सैफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं, फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं. फिलहाल वो फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इसी बीच सैफ मुंबई में हो रहे एक इवेंट में शामिल हुए.
सैफ अली खान हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने अपनी तेलुगू इंडस्ट्री में अपने डेब्यू के बारे में लोगों को बताया. साथ ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के साथ ही साथ पॉलिटिकल मुद्दे पर भी बात की. उनसे इवेंट के दौरान पॉलिटिक्स से जुड़े सवाल भी किए गए. सैफ से पूछा गया कि उन्हें किस तरह के पॉलीटिशियन पसंद हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें मेहनती और सच्चे पॉलिटिशियन पसंद है.
सैफ ने की राहुल गांधी की तारीफ
उनसे इस मुद्दे से ही जुड़ा एक और सवाल किया गया जिसमें देश के अलग-अलग नेताओं के नाम लेकर पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और भी बाकी सभी पॉलिटिशियन में से आपको कौन सबसे हिम्मतवाला पॉलिटिशियन लगता है, जो देश को आगे लेकर चल सकता है. सैफ ने कहा, “मेरे हिसाब से सभी पॉलिटिशन हिम्मती हैं, लेकिन जो राहुल गांधी ने किया वो काफी प्रभावशाली था. एक वक्त था जब उनके किसी भी काम को लेकर या उनके किसी स्पीच को लेकर लोग उनकी डिसरिस्पेक्ट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पूरी स्थिति ही बदल दी. उन्होंने बहुत इंटरेस्टिग तरीके से कड़ी मेहनत की है.”
‘मैं पॉलिटिशियन नहीं बनना चाहता’
जब सैफ से उनके खुद के पॉलिटिक्स में एंट्री के बारे में सवाल किया गया तो, सैफ का कहना था कि मुझे पॉलिटिशियन नहीं बनना है. मुझे अगर किसी मुद्दे पर बात करनी होगी या अपनी राय सभी के सामने रखनी होगी तो उस परिस्थिति में मैं पॉलिटिशियन बनूंगा और फिर बोलूंगा, पर फिलहाल तो मैं पॉलिटिशियन नहीं बनना चाहता. तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू के बारे में भी उन्होंने इस इवेंट में बात की. उन्होंने कहा कि तेलुगू इंडस्ट्री कुछ वक्त में काफी आगे बढ़ने वाली है. उनकी फिल्में बहुत अच्छी होती हैं और वो उनके कल्चर से जुड़ी होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *