Salaar Box Office Day 14: ‘सलार’ कर रही तूफानी कलेक्शन, ‘बाहुबली’ के बाद अब रजनीकांत की फिल्म के पीछे पड़े प्रभास
प्रभास की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना हर किसी के लिए बेहद मुश्किल है. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि लोगों का उन्हें कितना प्यार और सपोर्ट मिलता है. उनकी एक फिल्म के लिए उनके फैंस सालों इंतजार करते हैं. अब पिछले महीने रिलीज हुई सलार की बात करें तो इस फिल्म का क्रेज भी आपने देखा ही होगा. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली थी. अब फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर्स को पछाड़ दिया है.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सलार दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 13 दिनों में फिल्म ने जहां 373.50 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं, अब 14वें दिन इसने 4.50 करोड़ रुपए और जोड़ लिए हैं. इसी के साथ सलार ने भारत में कुल भाषाओं में अबतक 378 करोड़ रुपए का बिजनेस दे दिया है. बता दें कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 90 करोड़ का दमदार आंकड़ा पार कर लिया था.
रजनीकांत भी रह गए पीछे
वहीं, वर्ल्डवाइड भी प्रभास की सलार का क्रेज कम नहीं हुआ है. रिलीज के 12वें दिन इस फिल्म ने बाहुबली-1 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसी के साथ ये प्रभास के करियर की ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वर्ल्डवाइड फिल्म 650.41 करोड़ पार पहुंच गई है. बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद इस फिल्म ने रजनीकांत की जेलर को भी कलेक्शन की रेस में पीछे छोड़ दिया है. जेलर का लाइफटाइम बिजनेस 610 करोड़ रहा था.
सलार ने सेट किया हाई बेंचमार्क
अब ताजा रिपोर्ट्स देखने के बाद लोगों का अनुमान है कि प्रभास की सलार जल्द ही 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. हालांकि, कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने एक हाई बेंचमार्क पहले ही सेट कर दिया है. वहीं, एडवांस बुकिंग में भी सलार ने करीब 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे वीकेंड में फिल्म के बिजनेस में इजाफा होता है या ये फिल्म और कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ती है?