Salaar OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘सालार’, लेकिन हिंदी दर्शक हुए मायूस
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘सालार’ क्रिसमस के मौके पर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की ‘डंकी’ से हुई। ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड 610 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद लोग अब इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं। मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर ओटीटी रिलीज को लेकर खुशखबरी आई। नेटफ्लिक्स ने ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर जानकारी शेयर की।
जल्द होगी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म जल्द ही आएगी। अभी तक ओटीटी पर रिलीज की तारीख नहीं बताई गई है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘खानसार के लोग अपना सेलिब्रेशन शुरू कर सकते हैं। उनका सालार अपने राज्य में लौट रहा है। सालार तेलुगू, तमिल, मलयालम कन्नट थियेटर में रिलीज के बाद जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा।’
यूजर्स ने जताई निराशा?
पोस्ट में हिंदी वर्जन का जिक्र नहीं है जिसके बाद बहुत से यूजर्स ने निराशा जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदी वर्जन कहां है?’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हिंदी भाषा में कहां है सर?’ एक यूजर लिखते हैं, ‘हिंदी नहीं है तो किसी को भी इसकी फिक्र नहीं है।’ एक ने कमेंट किया, ‘हिंदी वर्जन मिल जाता तो अच्छा लगता।’
फिल्म के बारे में
‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। अन्य कलाकारों में श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद, ईश्वरी राव, श्रिया रेड्डी और रामचंद्र राजू हैं। फिल्म एक काल्पनिक शहर खानसार के दो दोस्तों की कहानी है जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं। फिल्म के क्रेडिट में इसके सीक्वल का भी ऐलान किया गया।