Salaar vs Dunki: ‘सालार’ के आगे ‘डंकी’ की हालत पतली, छठे दिन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई फिल्म
शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म की टक्कर प्रभास स्टारर ‘सालार’ से हुई। ‘सालार’ एक दिन बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई। वीकडेज में सामान्य रूप से फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट होती है लेकिन छठे दिन ही ‘डंकी’ की हालत ऐसी हो गई है कि दहाई का आंकड़ा भी पार कर पाना मुश्किल हो गया। राजकुमार हिरानी की फिल्म को क्रिटिक्स के मिले जुले रिएक्शन मिले थे। दर्शकों ने डायरेक्टर की पिछली फिल्मों को देखते हुए जितनी उम्मीदें लगा रखी थीं उससे यह थोड़ी कम साबित हुई। ‘डंकी’ और ‘सालार’ के मंगलवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। जानिए किस फिल्म ने कितना कमाया।
‘डंकी’ ने कितना किया बिजनेस
शाहरुख खान की इस साल आई तीनों फिल्मों में ‘डंकी’ की ओपनिंग सबसे कम रही। वीकेंड पर भी इसके कलेक्शन में खास बढ़ोतरी नहीं हुई। मंगलवार आते-आते तो जैसे यह बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। फिल्म ने गुरुवार को 29.2 करोड़, शुक्रवार को 20.12 करोड़, शनिवार को 25.61 करोड़, रविवार 30.7 करोड़, सोमवार को 24.32 करोड़ की कमाई की थी। वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म मंगलवार को 9.04 करोड़ की कमाई कर सकती है। अंतिम आंकड़े आने तक इसमें मामूली फेरबदल हो सकता है। इस तरह 6 दिन में ‘डंकी’ का कुल कलेक्शन 138.99 करोड़ है।
कितना हुआ ‘सालार’ का कलेक्शन
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी ‘सालार’ को ‘डंकी’ की अपेक्षा कई जगह कम स्क्रीन्स मिली। मेकर्स ने नाराजगी भी जताई। इसके बावजूद प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म की कमाई ‘डंकी’ से कहीं ज्यादा है। मंगलवार को फिल्म 23.36 करोड़ तक कमा सकती है। फिल्म के पहले दिन से कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
किस दिन कितना रहा कलेक्शन
1.शुक्रवार 90.70 करोड़
2.शनिवार 56.35 करोड़
3.रविवार 62.05 करोड़
4.सोमवार 46.30 करोड़
5.मंगलवार 23.36 करोड़
कुल कलेक्शन 278.76 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘सालार’ छाई है। अनुमान है छठे दिन फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।