Salasar Techno: 4 साल में 3669 टका कमाई, शानदार तिमाही नतीजे के बाद आपकी खाली जेब भर देगा यह मल्टीबैगर
शेयर बाजार के निवेशकों पर छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5 फीसदी की तेजी पर 29.40 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 4640 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों का यह 52 हफ्ते का उच्च स्तर है. 52 हफ्ते के निचले स्तर 7.25 के लेवल से सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ने अब तक निवेशकों को 300 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. पिछले 5 दिन में सालासर टेक्नो के शेयर से निवेशकों को 11.32 फ़ीसदी का रिटर्न मिला है जबकि पिछले 1 महीने में 4 जनवरी को 14.69 रुपए के लेवल से सालासर टेक्नो के शेयर ने निवेशकों की पूंजी दोगुनी कर दी है.
पिछले 6 महीने में सालासर टेक्नो के शेयर 4 अगस्त 2023 को 9.84 के लेवल से निवेशकों को 199 फीसदी का रिटर्न देकर 29.40 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं. सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर 8 फरवरी 2019 को 2.85 रुपए के लेवल पर थे.अगर बात कोरोना संकट की करें तो 3 अप्रैल 2020 को 78 पैसे के निचले लेवल से सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ने अब तक निवेशकों को 3669 फीसदी का बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है.
Salasar Techno Engineering ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि शनिवार 3 फरवरी को उसके बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने ₹1 फेस वैल्यू के 12.628 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉटमेंट की मंजूरी दे दी है. 1 फरवरी को रिकॉर्ड डेट के हिसाब से सलसर टेक्नो के मौजूदा शेयरधारकों को चार अनुपात एक के अनुपात में बोनस शेयर दिए गए हैं.सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका कामकाज से रेवेन्यू 304.15 करोड रुपए पर रहा है जो पिछली तिमाही में 275.56 करोड़ और पिछले वित वर्ष की तीसरी तिमाही में 240.93 करोड रुपए पर रहा था.
कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टैक्स पूर्व मुनाफा 23.12 करोड रुपए रहा है जो पिछली तिमाही में 12.40 करोड़ और पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.47 करोड रुपए पर रहा था.