Salim-Javed Flop Films: सलीम-जावेद की 24 में से 22 फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, पर बड़े सितारों के बावजूद इन दो फिल्मों का बुरा हश्र हुआ

साल 1971 से 1975 के बीच सलीम जावेद की लिखी 10 फिल्में आईं. यहां तक इस जोड़ी की कामयाबी की पर्सेंटेज 100 रहा. हर फिल्म कामयाब थी. 1975 में आई शोले और दीवार तो बंपर हिट रही. इसके बाद इसी साल फिल्म ‘आखिरी दांव’ आई. पर ये फिल्म नहीं चल पाई. बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. आखिरी दांव में जीतेंद्र, सायरा बानो लीड रोल में थे. इनके अलावा फिल्म में डैनी डेंगजोग्पा, पद्म खन्ना और रंजीत भी दिखाई दिए थे. फिल्म का निर्देशन ए सलाम ने किया था.
‘आखिरी दांव’ के फ्लॉप होने के बाद सलीम-जावेद की लिखी फिल्म ‘ईमान धरम’ आई, लेकिन ये भी पिट गई. इस फिल्म में शशि कपूर, संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन, रेखा, अपर्णा सेन, हेलन और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज सितारे थे. फिल्म का निर्देशन देश मुखर्जी ने किया था. शोले जैसी फिल्म के बाद बैक टू बैक दो फिल्में बुरी तरह से पिटने से सलीम-जावेद की लेखक जोड़ी को बड़ा झटका लगा था.
डॉक्यू सीरीज़ में दिखेगी असली कहानी
सलीम और जावेद की कहानी कई दशकों से सुनाई जा रही है. कई इंटरव्यूज में दोनों साथ काम करने और फिर अलग हो जाने के बारे में बाते करते रहे हैं. मगर आज तक इस कमाल की जोड़ी की पूरी कहानी शायद ही कोई जानता होगा. पर अब ये कहानी सुनाई जा रही है. प्राइम वीडियो ने सलीम खान और जावेद अख्तर पर एक डोक्यू सीरीज़ तैयार की है. इसका नाम ‘एंग्री यंग मेन’ रखा गया है. इस सीरीज़ में दोनों की जिंदगी के वो पन्ने भी पलटे जाएंगे, जिन्हें आज तक शायद ही किसी ने पढ़ा हो.
‘एंग्री यंग मेन’ का ट्रेलर
‘एंग्री यंग मेन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मंगलवार को मुंबई में रखा गया था. इस इवेंट में जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी, बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर पहुंचे थे. उधर सलीम खान की ओर से भी उनका पूरा परिवार इस इवेंट में मौजूद था. सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान, अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा खान अग्निहोत्री के अलावा अरबाज़, सोहेल और अर्पिता के बच्चे भी इस इवेंट में दिखाई दिए. पूरे इवेंट में सलमान खान अपने मजाकिया अंदाज़ से छाए रहे.
डॉक्यू सीरीज़ के ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान से होती है. सलमान कहते हैं, “देखो, मैंने बहुत से इंटरव्यू दिए हैं. पर ये पहली बार है जब मैं नर्वस हूं.” सीरीज़ के ट्रेलर में जोया अख्तर भी हैं. वो बताती हैं, “इन दोनों ने करीब 24 फिल्में साथ में कीं, जिसमें से 22 ब्लॉकबस्टर रहीं. ये उससे पहले नहीं हुआ था और मुझे नहीं लगता कि अब ये दोबारा होगा.”

‘एंग्री यंग मेन’ का निर्देशक कौन?
इस डॉक्यू सीरीज़ के ट्रेलर में भी कई बड़े सितारे सलीम और जावेद की जोड़ी के बारे में बात करते दिखाई दिए हैं. सलमान, फरहान के अलावा आमिर खान, अमिताभ बच्चन, शबाना आजमी, ऋतिक रोशन, करण जौहर, केजीएफ स्टार यश, शत्रुघ्न सिन्हा और जया बच्चन जैसे दिग्गज सितारे सलीम-जावेद की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. इस डॉक्यू सीरीज़ का निर्देशन नमृता राव ने किया है इसमें तीन एपिसोड होंगे. ये डॉक्यू सीरीज़ 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *