Salman Agha Century: सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर लगाया इंग्लैंड के खिलाफ शतक, बन गए नंबर 1

मुल्तान टेस्ट के पहले दिन कप्तान शान मसूद और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने शतक लगाया तो दूसरे दिन सलमान आगा के बल्ले से सेंचुरी निकली. सलमान आगा ने 8वें नंबर पर उतरकर इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ी. सलमान 104 रनों पर नाबाद रहे और उनकी विस्फोटक सेंचुरी के दम पर ही पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. सलमान आगा ने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया और ये सेंचुरी बेहद ही खास है.
सलमान आगा इस मामले में नंबर 1
सलमान आगा ने जब से टेस्ट डेब्यू किया है वो नंबर 7 और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हैं और इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन टॉप पर है. सलमान ने इस पोजिशन पर 922 रन बना लिए हैं. उनके बाद एलेक्स कैरी ने 888 रन बनाए हैं. मुल्तान टेस्ट की बात करें तो सलमान आगा ने रिजवान के फ्लॉप होने के बाद क्रीज पर कदम रखा था. रिजवान 0 पर आउट हुए थे और इसके बाद सलमान आगा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सेंचुरी लगाई. सलमान आगा ने 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली 38 गेंदों में वो शतक तक पहुंच गए. सलमान आगा ने 108 गेंदों में सेंचुरी लगाई.

Peppering boundaries all over the park
Salman Ali Agha stamping his authority #PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/P6Vkloe4FO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 8, 2024

दो बेहतरीन साझेदारियां की
सलमान ने अपने शतक के दौरान दो महत्वपूर्ण साझेदारियां भी की. उन्होंने सऊद शकील के साथ 100 गेंदों में 57 रन जोड़े और इसके बाद उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के साथ मिलकर 103 गेंदों में 85 रन बनाए. शाहीन ने भी सलमान का अच्छा साथ देते हुए 26 रनों का योगदान दिया. वैसे सलमान आगा की शतकीय पारी के दौरान एक बड़ा बवाल भी हुआ. ये खिलाड़ी जब 15 रन पर था तो वोक्स ने उनका बाउंड्री पर कैच लपका था जिसे तीसरे अंपायर ने अवैध करार दे दिया था. इंग्लैंड की टीम इस फैसले से काफी नाखुश दिखाई दी. आगा ने इसका फायदा उठाया और शानदार सेंचुरी लगाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *