|

सलमान खान फायरिंग केस: बंदूक की तलाश में सूरत पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच, तापी नदी में किया सर्च ऑपरेशन

लमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सूरत पहुंची है. क्राइम ब्रांच की टीम तापी नदी में बंदूक की तलाश कर रही है. सूत्रों ने बताया कि इस फायरिंग में आरोपियों ने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया, उसकी तलाश के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम सूरत पहुंची है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को बताया कि उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद बंदूक सूरत की एक बड़ी नदी में फेंक दी थी.

क्राइम ब्रांच की टीम सूरत में सर्च कर रही है. स्थानीय प्रशासन की मदद से गोताखोर अरेंज किए गए हैं. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक क्राइम ब्रांच यूनिट 9 के इंचार्ज हैं. अपनी टीम के साथ गुजरात पहुंचे हैं. बता दें कि सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने पिछले शनिवार को लॉरेंस विश्नोई और अनमोल विश्नोई को आरोपी बनाया था और केस में कई नई धाराएं जोड़ी हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच अनमोल विश्नोई के खिलाफ जल्द ही लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में है.

अनमोल बिश्नोई फायरिंग केस का मास्टर माइंड

बता दें कि अनमोल बिश्नोई इस फायरिंग केस का मास्टर माइंड है और इस समय वह विदेश में है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच साबरमती जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई की हिरासत की मांग के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल करने की तैयारी में है. सलमान खान फायरिंग मामले में दोनों को वांटेड आरोपी बनाने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच दोनों प्रक्रियाओं में जुटी हुई है.

लॉरेंस बिश्नोई वांटेड घोषित

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को इस मामले में वांटेड घोषित किया है. पुलिस ने बताया कि इस केस में गिरफ्तार विक्की गुप्ता और सागर पाल को बिश्नोई भाइयों से निर्देश मिल रहे थे. बता दें कि फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने फायरिंग की थी. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *