सलमान खान, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ का इस फिल्म से निकला तगड़ा कनेक्शन! सपने में नहीं सोची ये बात
हिंदी सिनेमा में अक्सर एक ही नाम से कई फिल्में बनते हुए देखी गई हैं. जिसमें से कुछ लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती हैं, तो कुछ फिल्मों को दर्शक बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. सालों पहले सलमान खान जिस फिल्म में नजर आए थे. सालों बाद उसी नाम से संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ की फिल्में भी आई थीं.
अक्सर सितारों का दूसरे सितारों की फिल्मों से कोई न कोई कनेक्शन निकल ही जाता है. कुछ कनेक्शन तो ऐसे भी होते हैं जिनपर दर्शक शायद ही गौर करते होंगे. ऐसा ही एक शानदार कनेक्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं. सलमान खान, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ ये तीनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं. सलमान खान और संजय दत्त 90 के दशक से लोगों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ ने बेहद कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है.
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर देखा गया है कि एक ही नाम से दो या तीन फिल्में बनी हैं. ऐसी ही एक फिल्म का कनेक्शन सीधा सलमान, संजय और टाइगर के साथ जुड़ा हुआ है. साल 1990 से लेकर 2016 के बीच एक ही नाम की तीन फिल्मों ने सिनेमाघरों पर दस्तक दी. ये फिल्म थी ‘बागी’. इस नाम की तीन फिल्में रिलीज की गईं और इन तीन फिल्मों में सलमान खान, संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को देखा गया.
सलमान खान की ‘बागी’
21 दिसंबर 1990 में सबसे पहले ‘बागी’ नाम की फिल्म सलमान खान लेकर आए थे. सलमान की ये फिल्म एक रोमांटिक एक्शम ड्रामा थी. जिसमें उनके साथ नगमा नजर आईं थीं. सलमान और नगमा के अलावा फिल्म में किरण कुमार और शक्ति कपूर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया था. सलमान की ये फिल्म साल 1990 की सातवीं सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बनी थी.
संजय दत्त की ‘बागी’
10 साल बाद एक बार फिर से ‘बागी’ नाम की फिल्म बनाई गई. ये फिल्म 7 अप्रैल 2000 को थिएटर में आई थी. इस बार इस फिल्म में संजय दत्त बतौर लीड स्टार नजर आए थे. फिल्म में एक्शन और ड्रामा की कोई कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास पसंद नहीं की गई. इस फिल्म को फ्लॉप का स्वाद चखना पड़ा था.
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’
तीसरी बार साल 2016 में फिर एक बार ‘बागी’ बनाई गई. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. उस वक्त टाइगर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे थे और उनकी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म उनके लिए काफी लकी साबित हुई. टाइगर के साथ ‘बागी’ में श्रद्धा कपूर भी थीं. इस फिल्म ने छप्परफाड़ कारोबार किया था.