मां सलमा को बार-बार चूमते नजर आए सलमान खान, फैंस बोले- राजा बेटा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने काम के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं. सलमान को परफेक्ट फैमली मैन तक कहा जाता है. अपने भाई-बहनों और अपने माता-पिता से सलमान बेहद प्यार करते हैं.
हाल ही में सलमान खान ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) सीजन 10 के पहले मैच में शिरकत की. ये मैच मुंबई हीरोज और केरल स्ट्राइकर्स के बीच था. सलमान यहां अपने भाई, मां सलमा और बहन अर्पिता के बच्चों के साथ दिखे.
इस दौरान का एक वीडियो खुद सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में हमेशा की तरह सलमान और मां सलमा के बीच का बेहद खूबसूरत बॉन्ड साफ-साफ देखने को मिल रहा है. वीडियो में सलमान अपनी मां को बार-बार चूमते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान अपनी मां के बेहद करीब हैं. वह हमेशा पूरी कोशिश करते हैं अपनी मां को पूरा-पूरा वक्त देने की. वहीं, वीडियो में आगे सलमान अपनी बहन अर्पिता के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
अर्पिता के बच्चे अपने मामा सलमान खान के काफी क्लोज हैं. वह उनके साथ खेलना और ट्रेवल करना काफी पसंद करते हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. सलमान खान को इस तरह अपनी फैमली के साथ वक्त गुजारता देख फैंस उनके मुरीद हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स सलमान की तारीफ में उन्हें राजा बेटा तक कह रहे हैं. कमेंट सेक्शन भाईजान के फैंस के खूबसूरत रिएक्शन से भर गया है.