समर्थ के पापा ने बेटे को छोड़ बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को दी ये सलाह

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 का फैमिली वीक काफी ख़बरों में रहा। प्रतियोगियों के घरवाले अपने बच्चों से मिलने आए जो कि उनके लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था। ऐसे में सभी ने ऑन कैमरा जो देखा उसे देखने के पश्चात् अपने-अपने बच्चों को सही सलाह देते नजर आए।

बिग बॉस के घर में समर्थ जुरेल के पिता भी पहुंचे, मगर वो अपनी बेटे को सलाह देने की जगह मन्नारा चोपड़ा को समझाते नजर आए।

वही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि रूम में अरुण, मन्नारा समर्थ और उनके पापा आपस में बात करते नजर आ रहे हैं। इस के चलते वो अलमारी की ड्रार का उदाहरण देते हुए बोलते है, ‘मान लो ये ड्रार खराब है तो क्यों मैं बार-बार उसमें उंगली करके क्या फायदा।’ ये सुनते ही मन्नारा ने कहा, बिल्कुल सही कहा आपने ये मेरे लिए ही है। समर्थ के पापा ने कहा- करो ही मत छोड़ो उसको। तत्पश्चात, अरुण ने मजाक के मूड में उसी ड्रार को खोलते हुए कहा कि ये देखो इसमें सारा सामान मुनव्वर का है। बता दें कि जिस कमरे में अंकिता सोती हैं वो मुनव्वर का है। वहीं, कैप्टन बनने के बाद वो इस कमरे में सोती हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *