सम्राट चौधरी ने ‘मोदी’ का मतलब समझाया, पीएम की उर्जा का रहस्य सभी को बताया

बिहार बीजेपी एनआरआई सेल ने पटना में ‘द मोदी कॉन्क्लेव’ (The Modi Conclave) का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज विकास के पर्याय माने जाते हैं.

मोदी का अर्थ ही है ‘मास्टर ऑफ डेवलपिंग इंडिया’ आज घर-घर, गली-गली में भारत की चर्चा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का डंका बजता है. इस देश में इतना धार्मिक प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा. यही वजह है कि वे एकाग्रता से देश की तरक्की के लिए बिना थके, बिना रुके, निरंतर कार्य करते हैं.

बिहार की छवि काफी बदली है- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के युवाओं के विकास के लिए भी मोदी सरकार तत्पर है, क्योंकि युवा को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. 2020 में एनडीए की सरकार जब बिहार में आई तो 15 एथेनॉल कंपनी यहां आई, जिससे यह पता चलता है हमारी नियत सही है. हम बिहारी परिश्रम के लिए जाने जाते हैं. हम ही बॉटम हैं, हम ही टॉप हैं. वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, जो आज सुरक्षित हाथों में है और यहां विकास की रफ्तार तेजी से चल रही है. बिहार की छवि काफी बदली है.

‘मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है’

वहीं, संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य मोदी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. भारत की दिशा और दशा में बहुत बदलाव हुआ है. कार्यक्रम में केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के मुख्य पुजारी राज शेखर लिंग, मेघालय बीजेपी प्रभारी एम चाबु औ, बिहार बीजेपी सह प्रभारी दीपक प्रकाश, विधायक संजीव चौरसिया, श्रेयषी सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *