Samsung Galaxy S23 FE 5G: इंडिया में 48,999 रुपये लेकिन पाकिस्तान में 1.85 लाख का है ये फोन!

भारत में जो फोन आप लोगों को 50 हजार रुपये तक के बजट में मिल जाता है, उसी फोन के लिए पाकिस्तान के लोगों को 1 लाख 85 हजार रुपये तक चुकाने पड़ते हैं. सुनकर शॉक लगा न, लेकिन ये सच है. Samsung Galaxy S23 FE 5G स्मार्टफोन भारत में तो आपको कम कीमत में मिल जाएगा लेकिन वहीं दूसरी तरफ सरहद पार यही फोन लाखों में बिकता है.

भारत और पाकिस्तान, दोनों ही देशों में Samsung Galaxy S23 FE 5G मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स बेचे जाते हैं. एक वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करता है तो वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है.

Samsung Galaxy S23 FE 5G Price in India

सैमसंग कंपनी का ये फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन अमेजन पर 48 हजार 900 रुपये में बेचा जा रहा है, ये दाम इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है. इस हैंडसेट के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में बेचा जाता है.

Samsung Galaxy S23 FE 5G Price in Pakistan

समसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक, इस फोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,84,999 रुपये में बेचा जा रहा है. पाकिस्तान में 256 जीबी वेरिएंट 1,89,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि पाकिस्तान में लिस्ट किए गए इस फोन की कीमत पाकिस्तानी रुपये में 1,84,999 रुपये और 1,89,999 रुपये है.

भारतीय कीमत के हिसाब से देखा जाए तो 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 54,936 रुपये (कंवर्टेड) और 256 जीबी मॉडल की कीमत 56,421 रुपये (कंवर्टेड) है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *