Samsung ने लॉन्च किया AI फीचर वाला Smart TV, 8K में देख पाएंगे लो क्वालिटी के वीडियो
सैमसंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर वाला स्मार्ट टीवी CES 2024 में पेश किया है। इस स्मार्ट टीवी में कंपनी का लेटेस्ट NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इवेंट में 8K रेजलूशन वाला प्रोजेक्टर और Transparent MicroLED वाला डिस्प्ले भी शोकेस किया है। सैमसंग ने इस सीरीज में कई स्मार्ट टीवी पेश किए हैं, जो अलग-अलग स्क्रीन साइज में आता है। S95D में 77 इंच की अल्ट्रा लार्ज स्क्रीन मिलती है। वहीं, S90D और S85D को 42 इंच से लेकर 83 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है।
Samsung steals the spotlight at CES 2024, unveiling an exciting array of TVs that will redefine your home entertainment experience. From the groundbreaking #NeoQLED8K to the captivating OLED screens, the lineup promises a visual revolution.https://t.co/OWiH4kdyfM #Samsung
— SamsungNewsroomIN (@SamsungNewsIN) January 8, 2024
कमाल के AI फीचर्स
- यह स्मार्ट टीवी सीरीज 8K AI अपस्केलिंग प्रो फीचर के साथ आती है। जिसमें लो रेजलूशन के कॉन्टेंट को अल्ट्रा हाई रेजलूशन में एआई के जरिए कन्वर्ट किया जा सकता है।
- इसके अलावा इस सीरीज में AI मोशन इन्हांसर प्रो फीचर दिया गया है। खास तौर पर क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे स्पोर्ट्स इवेंट के लिए इसमें बॉल डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर की वजह से यह स्पोर्ट्स मैच के दौरान हाई रेजलूशन का वीडियो प्रोड्यूस कर सकता है।
- इस स्मार्ट टीवी सीरीज में रीयल डेप्थ इन्हांसर प्रो फीचर मिलता है, जो AI के जरिए Mini LED को कंट्रोल कर सकता है।
- यही नहीं, इस स्मार्ट टीवी में इनफिनिटी एयर डिजाइन मिलता है, जो इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
- डिस्प्ले के साथ-साथ इसके ऑडियो फीचर्स में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक्टिव वॉइस एम्प्लीफायर प्रो और Q-सिम्फॉनी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- यह स्मार्ट टीवी 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
- इस स्मार्ट टीनी की मोटाई महज 12.9mm है। इस सीरीज के सभी स्मार्ट टीवी में Tizen OS 2024 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें Samsung TV+, Samsung Daily+ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।