Samsung Z Fold की प्री-बुकिंग शुरू, ऐसे मिलेंगे 7000 के बेनिफिट
भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्राण्ड सैमसंग ने अब अपने उपभोक्ताओं के लिए गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. इस तरह उपभोक्ताओं को खास ऑफर्स के साथ यह स्मार्टफोन जल्दी खरीद सकेंगे.
आपको बता दें सैमसंग का ये नेक्स्ट फोल्डेबल फोन 10 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है. फिलहाल आप इस फोन को सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं सैमसंग फोल्डेबल फोन पर आपको कैसे फायदा मिलेगा.
कहां से बुक कर सकते हैं सैमसंग का ये फोन
सैमसंग लवर्स इस फोल्डेबल फोन को Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Amazon.in, Flipkart.com और भारत में अग्रणी रिटेल दुकानों पर 2000 रुपए की टोकन देकर गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को प्री-रिजर्व कर सकते हैं. गैलेक्सी जेड सीरीज के अगले स्मार्टफोन्स को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को इन उत्पादों की खरीदी पर 7000 रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे.
कब लॉन्च होगा सैमसंग का ये फोन
सैमसंग ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वह 10 जुलाई को अपने ग्लोबल इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी जेड सीरीज स्मार्टफोन्स एवं इकोसिस्टम डिवाइसेस लॉन्च करेगा. सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन पेरिस में होगा. जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की ऑफिशियल साइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट पर की जाएगी.
A new era of #GalaxyAI unfolds. 🩵 this post and get ready for updates on our #SamsungUnpacked livestream, featuring some surprise guests! pic.twitter.com/t3iIZEa6dm
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) June 25, 2024
Samsung Z Fold में मिलेगा AI फीचर
सैमसंग के अनुसार गैलेक्सी एआई का अगला मोर्चा खुल रहा है. अब नई गैलेक्सी जेड सीरीज और और गैलेक्सी के पूरे इकोसिस्टम में भी गैलेक्सी एआई की ताकत को जानने के लिये तैयार हो जाइये. संभावनाओं की दुनिया में जाने की तैयारी कर लीजिये, क्योंकि हम मोबाइल एआई के नये फेज़ में कदम रख रहे हैं.