Samsung के दो नए 5G फोन, मिलेगा 32MP तक का सेल्फी कैमरा, प्रोसेसर भी पावरफुल
सैमसंग ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में अपनी Galaxy S24 सीरीज के फोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी की गैलेक्सी A सीरीज के नए हैंडसेट्स की चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी जल्द ही अपनी इस सीरीज के दो नए फोन – Samsung Galaxy A35 और Samsung Galaxy A55 5G को लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने इन फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच ये स्मार्टफोन BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं।
इससे यह कन्फर्म माना जा रहा है कि इन फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लिस्टिंग के अनुसार इन फोन का मॉडल नंबर SM-A356E/DS और SM-A556E/DS है। सैमसंग के UAE सपोर्ट पेज पर गैलेक्सी A35 5G हैंडसेट लाइव भी हो चुका है। हालांकि, दोनों लिस्टिंग में इन फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा A35
कुछ दिन पहले गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच के डेटाबेस में देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर, रैम और ओएस की जानकारी दी गई थी। इसके अनुसार सैमसंग का यह फोन Exynos 1380 चिपसेट, 6जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएगा। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 697 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,332 पॉइंट मिले। इस अपकमिंग फोन के कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।