12 साल में ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी के देवर मोहित राठी का बदला अंदाज, पहचान नहीं पाएंगे फैंस
स्टार प्लस के फेमस शो में दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum) का नाम जरूर लिया जाता है, जिसमें एक हलवाई की शादी ऐसी लड़की से हो जाती है जो आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है और ये पूरा सीरियल उन्हीं की शादी के संघर्षों पर और उनके करियर के इर्द गिर्द घूमता है.
इस सीरियल में संध्या बींदणी और सूरज के अलावा वरुण जैन ने मोहित राठी उर्फ सूरज के छोटे भाई का किरदार निभाया था.
इस सीरियल में उनके रोल को काफी पसंद भी किया गया था, लेकिन इतने सालों बाद अब वरुण जैन क्या करते हैं और कैसे दिखते हैं आइए जानते हैं.
इतना बदल गए हैं दीया और बाती हम के मोहित राठी
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए ब्राउन कलर की जैकेट पहने इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि दीया और बाती हम के मोहित राठी उर्फ वरुण जैन है, जो बीयर्ड लुक में काफी डिफरेंट दिख रहे हैं.