संगम एक्सप्रेस में अलाव तापने पर रेलवे ने जुटाई जानकारी, BKU नेता गौरव टिकैत से मिले RPF अधिकारी

मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में आग जलाकर तापने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने भाकियू नेताओं से जानकारी जुटाई।

मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस में कागज जलाकर तापने के मामले में रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी जुटाई। किसानों के साथ ट्रेन में सवार भाकियू नेता गौरव टिकैत से भी वीडियो दिखाकर जानकारी ली। टिकैत ने कहा कि किसी भी किसान ने ऐसा नहीं किया है, किसी अन्य यात्री ने कागज जलाए होंगे।

मंगलवार शाम को भाकियू नेता गौरव टिकैत के साथ कार्यकर्ता मेरठ से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह रेल मंत्रालय को संगम एक्सप्रेस में हाथ तापने का फोटो भेजा गया, जिस पर मंत्रालय सक्रिय हुआ।

कानपुर में ट्रेन रूकी तो आरपीएफ और अन्य अधिकारी ट्रेन में भाकियू नेता गौरव टिकैत से मिलने पहुंचे। उन्हें वीडियो दिखाते हुए कहा कि मंत्रालय तक जानकारी गई है।

टिकैत ने कहा कि किसानों ने ऐसा नहीं किया। किसी अन्य यात्री ने कागज जलाए होंगे। किसान तो गन्ना मूल्य की लड़ाई लड़ने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। किसान कभी भी नकारात्मक कार्य नहीं करते।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *