Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने सिर्फ 40 गेंदों में ठोका रिकॉर्ड शतक, लगातार 5 छक्के जड़कर मचाया गदर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाते हुए हैरतअंगेज शतक जमा दिया है. हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर की सबसे शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 40 गेंदों में शतक जमा दिया. इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जमा दिया. अपनी इस पारी के दौरान संजू ने बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद होसैन की सबसे ज्यादा धुनाई की और उनके एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ा दिए.
हैदराबाद में सीरीज के आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया की पहले बैटिंग आई और इसका पूरा फायदा उठाया संजू सैमसन ने. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे संजू ने तीसरे मैच में सबका हिसाब बराबर किया और छक्के-चौकों की ऐसी बारिश की, जिसने राजीव गांधी स्टेडियम में बैठे दर्शकों को हैरान कर दिया, जबकि मैदान पर मौजूद बांग्लादेशी खिलाड़ी और डगआउट में बैठे उनके कोच बेहद परेशान हो गए.
सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर में ही तस्कीन अहमद के खिलाफ लगातार 4 चौके जमा दिए थे. फिर सातवें ओवर में रिशाद होसैन की 3 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में ये फिफ्टी पूरी की थी, जो बांग्लादेश के खिलाफस इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. इसके बाद तो संजू और भी खतरनाक हो गए और फिर से उनके निशाने पर आए रिशाद होसैन. संजू ने 10वें ओवर में रिशाद की पहली गेंद पर चूकने के बाद लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के उड़ाकर तहलका मचा दिया. जल्द ही संजू ने सिर्फ 40 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया.
(खबर अपडेट हो रही है)