Sapna Chaudhary का डांस देख लोगों में मचा तहलका, फिर जमकर लगाए ठुमके
सपना चौधरी का नाम आज किसी के लिए नया नहीं है. हरियाणा की यह क्वीन अपने दम पर मनोरंजन की दुनिया में अलग जगह बना चुकी है.
अपने डांस से सभी को दीवाना बनाने वाली सपना की जिंदगी आसान नही रही है लेकिन मजबूती से उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया है. हाल ही एक इवेंट में सपना ने दिल खोलकर अपनी बात रखी. सपना का अंदाज देख वहां बैठे लोगों ने हूटिंग कर उनका समर्थन किया.
सपना ने अपने सोशल अकाउंट पर हाल ही एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे अपने सफर पर बात करती दिख रही हैं. वीडियो के साथ सपना ने कैप्शन दिया, ‘सबर करो चेहरे सबके याद है
वक्त की सुई लौट कर वापस आने वाली है.’ सपना ने इवेंट के दौरान बताया कि सब की जिंदगी में वह दौर आता है, जब वह गिरता है और फिर संभलता है.
लोगों ने खूब ताने मारे
जिंदगी पर बात करते हुए सपना का कहना था, ‘मेरी जिंदगी शुरू से ऐसी है मैं गिरती हूं, उठती हूं, संभलती हूं फिर चलती हूं..शादी हुई, बच्चा हुआ. लोगों ने ताने मारे अब हो गया, अब सपना वापस नहीं आएगी.
लेकिन मां बनने के बाद नारी और शक्तिशाली हो जाती है. मैं गर्व से कहती हूं कि मैं एक बच्चे की मां हूं. मैं कुछ भी कर सकती हूं. मुझे गिराओ, मैं फिर उठूंगी, फिर चलूंगी.’
14 साल की उम्र से शुरू किया काम
बता दें, सपना हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं. लंबी बीमारी के बाद पिता के निधन से सपना का परिवार बिखर गया था. इसके बाद सपना पर पारिवारिक जिम्मेदारियां आ गई और उन्होंने 14 साल की उम्र से डांस करना शुरू किया ताकि कुछ रुपये आ सकें.
इसके बाद वे डांस ग्रुप से जुड़ीं और हरियाणा के आस-पास के इलाकों में परफॉर्म करने लगीं. सपना के गाने और डांस हिट होने लगे और उनकी पहचान देशभर में होने लगी.
इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में मौका मिला. वे ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं. फिलहाल वे म्यूजिक वीडियो के अलावा कुछ प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं.