Sapna Chaudhary ka Dance: सपना चौधरी को जो लोग कहते थे नाचने वाली, वो भी हैं आज ठुमकों के दीवाने
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने काम और जीवन से जुड़े तमाम किस्से साझा किए. ऐसा ही एक किस्सा आपके सामने पेश है. हमारे साथी यमन ने सपना से इत्ता-सा एक सवाल पूछा:
इसके बाद सपना ने सुनाया 2013-14 का एक चौचक किस्सा. उनका एक शो था, राजस्थान में. वहां सपना को मेकअप और कपड़े पहनने के लिए जगह नहीं दी गई. कारण था, लोगों ने सोचा ये तो गाने-बजाने वाली लड़कियां हैं. सपना के साथ दो-तीन आर्टिस्ट और थीं. उन सबको तबेले में तैयार होना पड़ा.
वो तैयार हुए जा रही थीं और रोए जा रही थीं. सपना की मम्मी उन्हें समझा रही थीं कि ये सब होता रहता है. पर उस वक़्त सपना चीजें बहुत जल्दी दिल पर ले लिया करती थीं. वो सोच रही थीं, ऐसा क्या कर दिया कि कपड़े बदलने के लिए एक कमरा तक नहीं दिया गया. सपना ने बेमन से शो किया. किसी तरह रात काटी.
बड़े-बुजुर्ग कह गए हैं, वक़्त एक-सा नहीं रहता. इस किस्से में भी ऐसा ही हुआ. कुछ सालों बाद सपना का गाना ‘सॉलिड बॉडी’ हिट हो गया. उसी जगह से, जहां उनको तबेले में कपड़े बदलने पड़े थे, सपना को शो का न्योता आया.
उन्होंने स्वीकार भी किया. पर मन में कहीं था कि ये तो वही तबेले वाला गांव है. पर अब दौर बदल चुका था. सपना के लिए कड़ी धूप में लोग 4 बजे तक खड़े रहे. वो स्टेज पर पहुंची. जनसैलाब देखा. वो सपना के लिए गर्व का क्षण था. इस क्षण के लिए सपना कहती हैं: