Sarfaraz Khan and Musheer Khan: दो भाई सरफराज खान और मुशीर खान ने मैदान पर मचाया गदर… एक ही दिन में जड़े तूफानी शतक

एक तरफ भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच खेल रही है, तो दूसरी और अंडर-19 के साथ भारत की ए टीम भी गदर मचा रही है. इन दिनों ही मुकाबलों में दो सगे भाइयों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिए.

यह दोनों सगे भाई सरफराज खान और मुशीर खान हैं. 26 साल के सरफराज इस समय भारत-ए टीम के लिए खेल रहे हैं. जबकि 18 साल के मुशीर इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. सबसे पहले सरफराज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा.

भारत-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसी दौरान सरफराज ने 160 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली. इस दौरान 5 छक्के और 18 चौके जमाए. इस पारी के दम पर भारतीय-ए टीम ने पहली पारी में 493 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

जबकि इस 4 दिवसीय टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 152 रनों पर सिमट गई थी. इस तरह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय-ए टीम ने 341 रनों की बढ़त बना ली है. मैच में सरफराज के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 105 रनों की पारी खेली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *