सरफराज खान की तूफानी पारी, धर्मशाला टेस्ट को बनाया यादगार, जल्दी नहीं छोड़ने वाले टीम…
सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली और वे अब मिले मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमाई. 26 साल के सरफराज की यह डेब्यू सीरीज है. वे करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
मेजबान भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस खूबसूरत ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पहले ही दिन से अपना दबदबा बना रखा है. भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन इंग्लिश टीम को 218 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद भारतीय बैटर्स ने जमकर बल्लेबाजी की.
भारत की ओर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक बना डाला. यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए. पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भी फिफ्टी जमाई. यह सीरीज में उनका तीसरा अर्धशतक है. सरफराज ने अपनी इस पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने महज 55 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वे 60 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. उनका स्ट्राइक रे 93.33 रहा, जो बताता है कि उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की किस कदर पिटाई की.
26 साल के सरफराज खान ने राजकोट में अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी मारी थी. हालांकि, रांची में अपने दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज (14, 0) कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने रांची की भरपाई धर्मशाला में की और बता दिया कि वे टीम इंडिया में मिली जगह को आसानी से छोड़ने वाले नहीं हैं.