सरफराज खान के छोटे भाई ने क्रिकेट के मैदान पर खोल दिया ‘पंजा’, कप्तान को हुआ नाज, भारत का बजा डंका

सरफराज खान के छोटे भाई ने बल्ले से तो नहीं लेकिन गेंद से बल्लेबाजों का धागा खोलने का काम जरूर किया है. उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से सिर्फ 38 रन पर ही विरोधियों के 5 विकेट गिराकर भारत की धाक जमा दी है. सरफराज के छोटे भाई ने ये सब किया कैसे, वो आप यहां पढ़ें.

वो कहते हैं ना बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभानल्लाह. अब बड़े मियां सरफराज को तो अपने बल्ले से क्रिकेट के मैदान पर काफी कुछ करते हमने देखा है. ये अलग बात है कि इस साल की पहली पारी जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार के खिलाफ पटना में खेली, उसमें वो 1 रन से ज्यादा नहीं बना सके. लेकिन, उनके ओवरऑल आंकड़े सरफराज की काबिलियत की कहानी खूब कहते हैं. अब ऐसे ही हैं छोटे मियां, यानी मुसीर खान, जिन्होंने क्रिकेट फील्ड पर ऐसा पंजा खोला है कि कप्तान को तो नाज हुआ ही हुआ भारत का भी डंका बज गया है.

अब सवाल है कि सरफराज के छोटे भाई मुसीर खान ने ऐसा क्या कर दिया. तो बड़ा भाई जहां जो भी करता वो बल्ले से किया-धरा होता है. वहीं छोटे भाई का जलवा गेंद और बल्ले दोनों से देखने को मिला है. मुसीर खान ने बतौर ऑलराउंडर भारत की अंडर 19 टीम के लिए झंडे गाड़ने का काम किया है. मुसीर का धमाकेदार ऑलराउंड खेल साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर देखने को मिला है.

 

उदय शरण की कप्तानी में छाए हैं मुसीर

दरअसल, भारत की अंडर 19 टीम उदय शरण की कप्तानी में इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है. फिलहाल तो वो वहां पर ट्राई सीरीज खेल रही है, जो कि अपने अंतिम पड़ाव पर है. लेकिन, इसके खत्म होते ही वहीं पर आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. सरफराज खान के छोटे भाई यानी मुसीर ट्राई सीरीज और अंडर 19 वर्ल्ड कप दोनों में ही भारतीय टीम का हिस्सा है.

सरफराज के छोटे भाई का जवाब नहीं, खोल दिया ‘पंजा’

फिलहाल गेंद और बल्ले के साथ मुसीर खान का दमखम ट्राई सीरीज में 6 जनवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला. मुसीर ने इस मुकाबले में केवल 38 रन देते हुए पंजा यानी कि 5 विकेट लिए. इसके अलावा जब रनचेज की बारी आई तो बल्ले से 41 रन भी बनाए. नतीजा ये हुआ कि भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हरा दिया.

क्यों ना हो कप्तान को नाज?

यकीनन, मुसीर के इस प्रदर्शन पर कप्तान उदय शरण को बड़ा नाज हुआ होगा. होना भी चाहिए क्योंकि उन्होंने अब तक जो भी 7 मुकाबले खेले हैं, वो उनकी कप्तानी में ही खेले हैं. कप्तान के खुश होने की एक वजह ये भी है कि मुसीर ने जो प्रदर्शन किया है, वो उसी जमीन पर करके दिखाया है, जहां अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जाना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *