Sarfira Box Office: अक्षय कुमार की सरफिरा 9 दिन में ही पिट गई, एक करोड़ भी कमाना हुआ मुहाल

अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदान स्टारर फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. फिल्म की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की थी. यही नहीं सिनेमाघरों से निकलने वाले दर्शकों को भी अक्षय कुमार की ये फिल्म काफी पसंद आई, बावजदू इन सबके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई है. फिल्म नौ दिनों में भी 20 करोड़ रुपये के आंकड़े से भी दूर है.
प्रभास की बिग बजट फिल्म कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर तूफान हल्का भी नहीं पड़ा था कि अक्षय कुमार की सरफिरा रिलीज़ हो गई. माना जा रहा था कि ये फिल्म कल्कि को हिंदी में टक्कर देगी. मगर उल्टा हुआ. दो हफ्ते से सिनेमाघरों में चल रही कल्कि ने सरफिरा को चौंका दिया. पहले दिन सिरफिरा महज 2.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी. वीकेंड पर कमाई थोड़ी बढ़ी, लेकिन नंबर ऐसे नहीं थे कि फिल्म को बचा पाते.
सरफिरा ने पहले सात दिनों में यानी पहले हफ्ते में 18.75 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर ‘बैड न्यूज’ फिल्म बुरी खबर लेकर आई. पहले हफ्ते एक करोड़ से ज्यादा हर दिन कमाने वाली सरफिरा दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानी आठवें दिन शुक्रवार को महज़ 40 लाख रुपये ही कमा पाई. यही हाल शनिवार को भी रहा. फिल्म ने करीब 80 लाख रुपये का बिज़नेस किया है.
सरफिरा ने किस दिन कितने करोड़ कमाए?

शुक्रवार- 2.5 करोड़
शनिवार 4.25 करोड़
रविवार 5.25 करोड़
सोमवार 1.45 करोड़
मंगलवार 1.95 करोड़
बुधवार 2.15 करोड़
गुरुवार 1.2 करोड़
शुक्रवार 40 लाख
शनिवार 80 लाख

टोटल कमाई- 19.95
सरफिरा का निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है. ये सरफिरा साउथ की फिल्म सुरराई पोट्रू की ऑफिशियल रीमेक है. सुरराई पोट्रू में अभिनेता सूर्या लीड रोल में नज़र आए थे. ये फिल्म 12 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में आई थी और इसने अच्छा बिज़नेस किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *