Airplane का इंजन फेल हो जाए तो RAT बचा लेगा जान, क्या है ये टेक्नोलॉजी?

हवाई यात्रा आम तौर पर सुरक्षित होती है, लेकिन कभी-कभी इंजन फेल होने के मामले भी देखे गए हैं. प्लेन में सफर के दौरान इंजन का फेल होना बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसी स्थिति में पैसेंजर्स की जान जाने का भी खतरा रहता है. क्या दुनिया में कोई ऐसी टेक्नोलॉजी है जो एयरक्रॉफ्ट का इंजन फेल होने पर भी लोगों की जान बचा सके? बता दें कि एयरप्लेन में Ram Air Turbine (RAT) टेक्नोलॉजी मिलती है जो जान बचाने में मददगार हो साबित हो सकती है.

बड़े पैमाने पर लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एयरप्लेन का इस्तेमाल करते हैं. मगर जितना रोमांचकारी इसका सफर होता है, उतना ही लोगों को डर भी लगता है. ऊपर हवा में उड़ते हुए कब क्या खतरा आ जाए, इसका कुछ पता नहीं चलता है. प्लेन क्रैश होने के मामलों में कई बार ऐसे ही कारण सामने आते हैं.

RAT क्या है?

RAT यानी राम एयर टर्बाइन एक छोटा टर्बाइन होता है जो हवाई जहाज के बाहर लगा होता है. जब इंजन फेल हो जाता है, तो RAT हवा के बहाव से घूमता है और बिजली पैदा करता है. यह बिजली एयरक्रॉफ्ट के अहम पार्ट्स को को चलाने के लिए इस्तेमाल की जाती है, जैसे कि हाइड्रोलिक सिस्टम, लैंडिंग गियर, और इंस्ट्रूमेंट्स आदि.

RAT कैसे काम करता है?

RAT को प्लेन के विंग या टेल के हिस्से में लगाया जाता है. जब इंजन फेल हो जाता है, तो RAT को चालू किया जाता है. यह हाइड्रोलिक पंप या इलेक्ट्रिक जेनरेटर से जुड़ा रहता है. यह एक पिनव्हील की तरह होता है. इमरजेंसी की स्थिति में यह टेक्नोलॉजी लोगों की जान बचाने के काम आती है.

इससे प्लेन के बेहद अहम सिस्टम जैसे नेविगेशन, फ्लाइट इंस्ट्रूमेंटेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम चलते हैं. जब सब कुछ फेल हो जाता है, तो पायलट के इलेक्ट्रिकल पैनल में मौजूद पुशबटन से RAT को चालू किया जाता है.

क्या सारे एयरक्रॉफ्ट में RAT मिलेगा?

RAT का इस्तेमाल मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट और कमर्शियल प्लेन में किया जाता है. हरेक प्लेन में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाता है. Airbus A380 में RAT का सबसे बड़ा प्रोपेलर मिलता है, जिसका डायामीटर 5.25 फीट है. आमतौर पर प्लेन में 2.6 फीट डायामीटर का प्रोपेलर होता है.

1960 के दशक में यूनाइटेड किंगडम के अंदर RAT की शुरुआत हुई. Vickers VC10 पहला एयरक्रॉफ्ट था जिसमें RAT का इस्तेमाल किया गया. वहीं, बोइंग 737 टाइप एयरक्रॉफ्ट में RAT सिस्टम नहीं होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *