Savi Hindi Review: सरप्राइज कर देगी दिव्या खोसला की एक्टिंग, कैसी है ‘सावी’?

अपने पति सत्यवान के प्राणों के लिए सावित्री यमराज से लड़ पड़ी थी. कुछ दिन पहले निर्देशक अभिनय देव के साथ हुई बातचीत में उन्होंने दावा किया था कि उनकी फिल्म ‘सावी’ मॉडर्न सावित्री की कहानी है, जो अपने पति को बचाने के लिए हर हद पार कर जाती है. ’24’ जैसी इंटरनेशनल सीरीज का निर्देशन कर चुके अभिनय की ये फिल्म कैसी होगी? ये जानने की उत्सुकता की खातिर ‘सावी’ देख डाली. अभिनय देव ने दिव्या खोसला और अनिल कपूर के साथ मिलकर एक अच्छी थ्रिलर फिल्म बनाई है, जो आपको निराश नहीं करेगी. लेकिन नैतिक रूप से ये कहानी हजम नहीं होती. तो आइये इस फिल्म के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
कहानी
सावी सचदेव (दिव्या खोसला) अपने पति नकुल (हर्षवर्धन राणे) और बेटे आर्यन के साथ लंदन के लिवरपूल में रहती हैं. वो एक गृहिणी हैं और उनके पति एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं. इस खुशहाल फैमिली को मानो किसी की नजर लग जाती है और नकुल को एक मर्डर केस में लंदन की पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. सावी की लाख कोशिशों के बावजूद कोर्ट से नकुल को सजा हो जाती है और उन्हें 12 साल की सजा सुनाई जाती है. अब अपने निर्दोष पति को जेल से बाहर निकालने के लिए ये मॉडर्न सावित्री क्या कुछ करती है, ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर ‘सावी’ देखनी होगी.
सावी एक ऐसी जेलब्रेक थ्रिलर फिल्म है, जो आखिर तक आपको बांधे रखती है. अगर आप थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं तो इस कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न आपका खूब मनोरंजन करेंगे. फिल्म की कास्टिंग भी काफी अलग और रिफ्रेशिंग है. और इसका पूरा श्रेय निर्देशक अभिनय देव को देना होगा.
डायरेक्शन और राइटिंग
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘पोर एले’ ने फ्रांस में खूब धूम मचाई थी. इस फिल्म को मिली सफलता को देख इस पर हॉलीवुड ने रसेल क्रो और एलिजाबेथ बैंक्स के साथ इस फिल्म का इंग्लिश वर्जन ‘द नेक्स्ट थ्री डे’ बना डाली. और इस इंग्लिश फिल्म को हिंदी में एडॉप्ट करते हुए अभिनय देव ने अब ‘सावी’ बनाई है. इस फिल्म के स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट में इंडियन ऑडियंस की सोच को मद्देनजर रखते हुए कई बदलाव किए गए हैं. और यही वजह है कि इस फिल्म से हम कनेक्ट कर पाते हैं.
टाइट स्क्रीनप्ले क्या होता है? वो अभिनव देव की टीम ने ‘सावी’ में दिखा दिया है. इस एंगेजिंग स्क्रीनप्ले की वजह से फिल्म हमें बिल्कुल भी बोर नहीं करती. जब आपके पास अच्छे एक्टर्स हैं, तब उनके साथ अच्छी फिल्म बनाना निर्देशक के लिए आसान होता है, लेकिन एवरेज एक्टर के साथ अच्छी पिक्चर बनाना बड़ा ही चैलेंजिंग होता है. और सावी के डायरेक्टर ने दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे जैसे एक्टर्स से अवॉर्ड विनिंग एक्टिंग कराई है.
एक्टिंग
सावी में दिव्या ने अच्छी एक्टिंग की है. ये फिल्म देखकर कहा जा सकता है कि दिव्या के करियर का ये अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. फिल्म में चल रहा सीन और उनके एक्सप्रेशन मेल खाते हैं. पूरी फिल्म में कहीं पर भी जरूरत से ज्यादा एक्सप्रेशंस नहीं नजर आते. हर्षवर्धन राणे ने भी अपनी भूमिका से न्याय किया है. लेकिन इस फिल्म के असली हीरो हैं, अनिल कपूर. जिन्होंने अपने कंधे पर ये पूरी फिल्म संभाली है. उनकी भूमिका में बारे में ज्यादा नहीं कहेंगे, लेकिन उनका किरदार काफी मजेदार है. उनकी एंट्री फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाती है.

इस फिल्म में सावी को ‘सावित्री’ की तरह पेश किया गया है. जो अपने पति के प्राणों के लिए यमराज से टकराती हैं. लेकिन सावित्री ने अपने पति को पाने के लिए कोई गलत रास्ता नहीं चुना था. इस फिल्म में अपने निर्दोष पति को सही साबित करने की जगह ये मॉडर्न सावित्री उसे जेल से भगाने की प्लानिंग करती हुई नजर आ रही है. भले ही फ्रांस में और हॉलीवुड में ऐसी कहानियों को कूल समझा जा सकता है. लेकिन हमें फिल्मों में ‘सच्चाई की जीत’ देखने की आदत हो गई है. इस आदत की वजह से ये कहानी हजम नहीं होती. और मन में ये खयाल आता है कि जितना समय सावी अपने पति को जेल से भगाने की प्लैनिंग में लगा रही है, उतने समय में वो अगर उसे निर्दोष साबित करने के लिए सबूत ढूंढती तो वो जेल से रिहा हो जाता.
आज के जमाने में जहां इंडियन एम्बेसी से लेकर कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो मुश्किल में फंसे अपने देशवासियों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं, वहां उनकी मदद लेने की जगह सावी का एक किताब पढ़कर अपने पति को जेल से भगाने की प्लैनिंग करना भी गलत लगता है. खैर ये एक फिल्म है, इसे सिर्फ एक मनोरंजन के माध्यम की तरह देखा जाए तो विशेष फिल्म और टी सीरीज ने इस बार ‘सावी’ के रूप में एक अच्छा प्रोडक्ट डिलीवर किया है. इसे थिएटर में जाकर जरूर देखा जा सकता है.
फिल्म- सावी
डायरेक्टर- अभिनय देव
प्लेटफॉर्म- थियेटर
कास्ट- दिव्या खोसला, हर्षवर्धन राणे, अनिल कपूर
रेटिंग्स- 3

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *