Saving Account: एक व्यक्ति अपने नाम पर इतने खुलवा सकता है अकाउंट, RBI ने जारी किया अलर्ट

आज के समय में लगभग सभी का बैंक खाता तो होता ही है. केंद्र और राज्य सरकारों की कई योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है. बच्चों को भी बैंक खाता खोला जा सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं आपके अपने नाम पर कितने बैंक खाते खोल सकते हैं. आरबीआई ने हाल ही में एक अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया है कि एक व्यक्ति के नाम पर कितने बैंक खाते हो सकते हैं.

अपनी जरूरतों के अनुसार ओपन करें बैंक अकाउंट-

लोगों के पास अपनी जरूरतों के अनुरूप बैंक खाता खोलने का विकल्प होता है. जिसमें करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, जॉइंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट शामिल है. प्राइमरी बैंक खाते की बात करें तो वह सेविंग अकाउंट है.

जो अधिकतर लोग ओपन करवाते हैं. क्योंकि इसमें जमा राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है. जिनके लेनदेन यानी ट्रांजेक्शन ज्यादा होते हैं ऐसे लोग करंट अकाउंट का विकल्प चुनते हैं.

जिसमें अधिकतर बिजनेस वाले लोग शामिल होते हैं. सैलरी अकाउंट वेतनभोगियों के लिए होता है. जिसमें आपको मिनिमम बैंलेस रखने की आवश्यकता नहीं होती.

यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है. जॉइंट अकाउंट आप अन्य किसी व्यक्ति जैसे अपने पति-पत्नी या अपने बच्चे, माता-पिता के साथ ओपन करवा सकते हैं.

कौन कितने खाते ओपन कर सकता है ?

यह कोई फिक्स नहीं है कि भारत में कोई व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है. इसकी कोई लिमिट तय नहीं है. अपनी इच्छा और जरूरतों के अनुसार कोई भी व्यक्ति कितने भी बैंक खाते खोल सकते हैं. आरबीआई ने कोई सीमा तय नहीं की है. आप जितने ज्यादा बैंक खाते ओपन करते हैं उन सभी का आपको ध्यान रखना होता है.

जैसे आप कौन सा विकल्प चुनते हैं उसके अनुसार आपको सभी खातों को मैनेज करना होता है. आप चाहे तो अलग-अलग बैंकों के साथ भी सेविंग या अन्य खाते ओपन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बैंकिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *